Chittorgarh: Tension after vandalism in under-construction temple, highway blocked for 5 hours
डूंगला थाना क्षेत्र की घटना, शिवलिंग खंडित करने का आरोप, मौके पर 5 थानों की पुलिस तैनात
चित्तौड़गढ़, 8 जुलाई। बड़ीसादड़ी उपखंड के डूंगला थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने डूंगला चौराहे पर टायर जलाकर उदयपुर हाईवे को करीब 5 घंटे तक जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार डूंगला के भानखेड़ी मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन मंदिर में सोमवार रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिवलिंग को खंडित किया गया और मंदिर के पिलर्स को गिरा दिया गया। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे, तो घटना का पता चला। इससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे।
पुलिस और प्रशासन मुस्तैद
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डूंगला उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, भदेसर सहित पांच थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई। जिला कलेक्टर आलोक रंजन और डीएसपी देशराज कुलदीप मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर करीब दोपहर 1:30 बजे जाम खुलवाया।
एसडीएम ईश्वरलाल ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है और संदिग्ध व्यक्तियों को राउंडअप किया जा रहा है। कस्बे में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी सतर्कता से हालात पर नजर बनाए हुए है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।”
डीएसपी देशराज ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह 6:30 बजे मिली थी। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को राउंडअप किया है और पूछताछ जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही गई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सहकारिता मंत्री एवं बड़ीसादड़ी विधायक गौतम दक भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखें। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह खबरें भी पढ़ें…
कुत्तों के काटने से हुई खिलाड़ी की मौत, चित्तौड़गढ़ में भी खतरा कायम — जिम्मेदार कौन?
*शहर में मातमी धुनों पर निकला ताजियों का जुलूस, या हुसैन के नारों से गूंजा चित्तौड़गढ़ – Chittorgarh News*
शहर में मातमी धुनों पर निकला ताजियों का जुलूस, या हुसैन के नारों से गूंजा चित्तौड़गढ़
*देश के कई हिस्सों में जियो नेटवर्क ठप, 6 जुलाई की शाम 8 से 10.30 बजे तक रही बड़ी समस्या – Chittorgarh News*
देश के कई हिस्सों में जियो नेटवर्क ठप, 6 जुलाई की शाम 8 से 10.30 बजे तक रही बड़ी समस्या
*ज्ञानदीप केयर होम का किया निरीक्षण – Chittorgarh News*
*ट्रक में भरा 168 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*