🗓️ Breaking News | 6 जुलाई 2025
✍️ चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क
चित्तौड़गढ़।
6 जुलाई 2025 की शाम को देशभर के लाखों जियो उपभोक्ता उस समय हैरान-परेशान हो गए, जब उनके मोबाइल फोन में अचानक नेटवर्क पूरी तरह से गायब हो गया। यह समस्या करीब शाम 8 बजे शुरू हुई और रात लगभग 10.30 बजे तक कई क्षेत्रों में बनी रही।
इस दौरान कॉल, मोबाइल इंटरनेट, और Jio Fiber सेवाएं बाधित रहीं। चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जयपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, कानपुर, लखनऊ, दिल्ली-NCR और मुंबई जैसे शहरों में यूजर्स ने नेटवर्क पूरी तरह ठप होने की शिकायत की।
– सोशल मीडिया X (पूर्व Twitter) पर भी मचा हड़कंप
नेटवर्क ठप होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर जियो यूज़र्स ने अपनी नाराज़गी और परेशानियों को ज़ाहिर करते हुए सैकड़ों पोस्ट कीं। कुछ यूज़र्स ने लिखा:
> “Jio down in Jaipur! No service since last 30 mins. Anyone else facing this?”
“No network in Udaipur, Jio what’s going on? #JioDown”
“Is it just me or is Jio down across India? Emergency calls only showing.”
#JioDown और #JioNetwork जैसे हैशटैग रातभर ट्रेंड करते रहे। इससे साफ पता चला कि यह समस्या सिर्फ एक क्षेत्र नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर फैली हुई थी।
– अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस नेटवर्क ठप होने के पीछे का कारण क्या था, इस बारे में रिलायंस जियो की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण अब तक जारी नहीं किया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि यह किसी सर्वर तकनीकी गड़बड़ी, नेटवर्क मेंटेनेंस, या अनजाने साइबर फॉल्ट के कारण हो सकता है।
– नेटवर्क देर रात लौटने लगा
कुछ क्षेत्रों में नेटवर्क 10 बजे के बाद धीरे-धीरे बहाल होना शुरू हुआ, जबकि कुछ स्थानों पर यह आधी रात तक सामान्य नहीं हो पाया था। चित्तौड़गढ़ और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी नेटवर्क देर से लौटा।
– यूजर्स क्या करें?
यदि अब भी नेटवर्क ना आ रहा हो, तो मोबाइल को रीस्टार्ट करें या फ्लाइट मोड चालू-बंद करें।
समस्या बनी रहने पर MyJio ऐप या 198 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें।
यह खबरें भी पढ़ें…
चित्तौड़गढ़ में संथारा विशेषज्ञ छोटे जैन दिवाकर धर्म मुनि जी म.सा. का मंगलमय चातुर्मास प्रवेश
ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पोती उदयपुर रेफर – चित्तौड़-निंबाहेड़ा रोड पर दर्दनाक हादसा
*ज्ञानदीप केयर होम का किया निरीक्षण – Chittorgarh News*
*ट्रक में भरा 168 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*