शहर में मातमी धुनों पर निकला ताजियों का जुलूस, या हुसैन के नारों से गूंजा चित्तौड़गढ़

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौडगढ़। जिला मुख्यालय पर मुस्लिम समाज द्वारा शहर में हर वर्ष की तरह पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे वसल्लम के नवासे हज़रत इमाम हुसैन की याद में रविवार को ताजियों का जुलूस निकाला गया। जो सुबह करीब 10 बजे आरम्भ हुआ। इमाम बाड़ा, लौहार मोहल्ला से निकला ताजियों का जुलूस कपड़ा बाजार, ढूंचा बाजार होते हुए गांधी चैक पहुंचा, जहां शाम को दुर्ग से पहुंचे ताजिए और लौहार मोहल्ला के ताजिए की सलामी रस्म अदा की गई। इस दौरान मार्ग में कई स्थानों पर शरबत, शीतल जल सहित विभिन्न खाद्य पदार्थ वितरित किए गए। ताजियों का सामूहिक जुलूस गांधी चैक से धीरे धीरे डीजे की मातामी धूनों और ढोल नगाड़ों के साथ चलता हुआ गोल प्याऊ चैराहा पहुंचा। जहां युवाओं द्वारा या हुसैन या हुसैन के नारों के साथ हैरत अंगेज अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। गोल प्याऊ चैराहे पर हजारों अकीदतमंदो ने ताजियों पर इमाम हुसैन की याद में फातेहा पेश कर अकीदत की फूल चढ़ाए। ताजियों का जुलूस देर रात सुभाष चौक होकर बेड़च नदी स्थित कर्बला पहुंच कर सम्पन्न हुआ, जहां ताजियों को नदी में ठंडा किया गया। ताजियों के जुलूस में महिलाओं, बच्चों सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। ताजियों के जुलूस में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, उपाधीक्षक विनय चौधरी, कोतवाली थानाधिकारी भवानी सिंह, सदर थानाधिकारी निरंजप प्रताप सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी अतिरिक्त जाप्ते के साथ विभिन्न स्थानों और पूरे रास्ते में तैनात रहे।

यह खबरें भी पढ़ें…

*देश के कई हिस्सों में जियो नेटवर्क ठप, 6 जुलाई की शाम 8 से 10.30 बजे तक रही बड़ी समस्या – Chittorgarh News*

देश के कई हिस्सों में जियो नेटवर्क ठप, 6 जुलाई की शाम 8 से 10.30 बजे तक रही बड़ी समस्या

ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पोती उदयपुर रेफर – चित्तौड़-निंबाहेड़ा रोड पर दर्दनाक हादसा

चित्तौड़गढ़ में संथारा विशेषज्ञ छोटे जैन दिवाकर धर्म मुनि जी म.सा. का मंगलमय चातुर्मास प्रवेश

आज दो प्रमुख महान हस्तियों का जन्मदिन है जिनसे प्रेरणा मिलती है, एक शांति करुणा के दूत, दूसरे हॉलीवुड के रॉकी, रैंबो

*ट्रक में भरा 168 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*

ट्रक में भरा 168 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार

महामण्डलेश्वर चेतनदास महाराज को दी अश्रुपुरित श्रद्धांजली

 

Leave a Comment