चित्तौड़गढ़ 9 जुलाई। मुस्लिम समाज की अफसीन बानो छीपा के सीए बनने पर कांग्रेस बुधवार को हेरिटेज जॉन मंडल टीम ने किया स्वागत अभिनन्दन किया।
कांग्रेस हेरीटेज जॉन मंडल के महामंत्री रमेश चंद लड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार के नेतृत्व में बुधवार को छीपा मोहल्ला स्थित उनके निवास पहुंचकर महिला पदाधिकारियों ने अफसीन बानो को शॉल ओढ़ाई और माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट किया गया तथा मिठाई खिलाकर हर्ष जताया। सीए अफसीन बानो ने मुस्लिम समाज के बच्चों व बच्चियों को भी शिक्षा के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक रहने का आह्वान किया गया। सीए बनने पर मुस्लिम समाज ने खुशी जताई और उसके माता-पिता का भी स्वागत किया।
इस दौरान हेरिटेज जॉन मंडल अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार, मंडल उपाध्यक्ष संजय जाजू, शिव टेलर, उस्मान गनी, कंकू देवी, संगठन मंत्री रमेशचंद्र, मंडल सचिव इफ्तिखार छीपा, इकबाल हुसैन, सलीम नेता, इमरान छीपा, भगवती देवी, लोकेश कुमार, बसंती लाल, नूर, निसार, जीशान आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
यह खबरें भी पढ़ें…