Meeting held on drinking water schemes in Nimbahera – but will anything change on the ground?
चित्तौड़गढ़, 4 जुलाई। पेयजल संकट से जूझ रहे निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र को लेकर एक बार फिर बड़ी बैठकें, ज्ञापन और आश्वासन सुनने को मिले। विधायक श्रीचंद कृपलानी ने पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से मुलाकात कर निम्बाहेड़ा व छोटीसादड़ी के 70 गांवों को जाखम व चंबल परियोजना से जोड़ने की मांग रखी। मंत्री ने योजनाएं बनाने और कार्यों में तेजी लाने की बात कही।
लेकिन असल सवाल यह है कि क्या ऐसी बैठकों और घोषणाओं से धरातल पर कोई बदलाव आता है?
राजस्थान में बीजेपी सरकार को सत्ता में आए डेढ़ वर्ष से अधिक हो गया है, लेकिन पेयजल जैसी बुनियादी जरूरतों को लेकर आज भी चित्तौड़गढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों की स्थिति बदतर बनी हुई है।
न तो योजनाएं समय पर पूरी होती हैं और न ही जिनका कार्यादेश जारी होता है, वो भी भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ जाते हैं।
कागजों में योजनाएं, धरातल पर सूखा
विधायक कृपलानी द्वारा जिन योजनाओं का जिक्र किया गया – चाहे अमृत 2.0 हो या सोलर बेस्ड योजनाएं – वे सब कागज़ों और बैठकों में सुनने में तो अच्छी लगती हैं, लेकिन कई गांवों के ग्रामीण आज भी पीने के पानी के लिए दूर से लाने को मजबूर हैं।
पिछली कांग्रेस सरकार भी इसी तरह वादे करती रही, और अब बीजेपी सरकार भी उन्हीं अधूरी योजनाओं को नए नाम देकर “दिखावे का विकास” कर रही है। जनता हर बार इन राजनीतिक खेलों की कीमत चुकाती है – प्यास, लाचारी और भरोसा टूटने के रूप में।
क्या चित्तौड़गढ़ को मिलेगा कभी न्याय?
आधुनिक युग में जहां चंद्रयान-3 जैसे मिशन पूरे हो रहे हैं, वहीं चित्तौड़गढ़ जिले के कई गांव अब भी पीने के पानी जैसी बुनियादी ज़रूरत से वंचित हैं। यह केवल प्रशासनिक विफलता नहीं बल्कि राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव का उदाहरण है।
जब चुनाव पास आते हैं तो नेता जागते हैं, योजनाओं का ढोल पीटते हैं, और आश्वासन पर आश्वासन देते हैं। लेकिन सत्ता में आते ही सब भूल जाते हैं। क्या जनता को अब सिर्फ वादे और बैठकों से ही संतोष करना होगा?
70 गांवों के नाम पर योजनाएं बनेंगी, लेकिन क्या समय पर पूरी होंगी?
क्या जनता फिर से वही पुराने वादे सुनकर चुनावी झांसे में आएगी?
यह खबरें भी पढ़ें…
डबोक एयरपोर्ट पर हुआ कांग्रेस नेताओं का स्वागत — लेकिन क्या चित्तौड़गढ़ के युवाओं को कुछ मिला?
*स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियों को लेकर 8 जुलाई को समीक्षा बैठक – Chittorgarh News* https://www.chittorgarhnews.in/archives/14052
प्रमुख बॉडीबिल्डर एवं वॉरियर जिम संचालक ने की आत्महत्या, शहर में शोक की लहर
https://www.facebook.com/share/p/16mtgGokrB/
*इंद्रदेव का रौद्र रूप, झरने बहे, तालाब लबालब, पुलिया बनी दरिया, प्रशासन की खुली पोल – Chittorgarh News*
इंद्रदेव का रौद्र रूप, झरने बहे, तालाब लबालब, पुलिया बनी दरिया, प्रशासन की खुली पोल
अंत्योदय शिविरों में पात्र वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता – सीईओ पाठक
चित्तौड़गढ़ के बस्सी क्षेत्र को बड़ी सौगात — अटल प्रगति पथ निर्माण के लिए 4.5 करोड़ की स्वीकृति
तेलंगाना फार्मा फैक्ट्री ब्लास्ट: मृतकों की संख्या 34 पहुंची, मलबे से अब तक 31 शव निकाले गए