तेलंगाना फार्मा फैक्ट्री ब्लास्ट: मृतकों की संख्या 34 पहुंची, मलबे से अब तक 31 शव निकाले गए

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Telangana pharma factory blast: Death toll rises to 34, 31 bodies recovered from debris so far

हैदराबाद/तेलंगाना, 1 जुलाई।
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी में हुए भीषण विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। घटनास्थल से अब तक 31 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य कर्मचारी अब भी लापता बताए जा रहे हैं। यह हादसा शनिवार शाम ज़ोरदार धमाके के साथ हुआ, जिससे पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई।

दमकल और राहत-बचाव दलों की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई शुरू की। रविवार देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे के नीचे से लगातार शव बरामद किए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कई शव बुरी तरह से झुलस चुके हैं, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है। डीएनए जांच के ज़रिए शवों की शिनाख्त की जा रही है।

ये बताई जा रही हादसे की वजह:
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रिएक्टर में रसायनों के अत्यधिक दबाव और तापमान की वजह से यह विस्फोट हुआ। हालांकि, अग्निशमन और पुलिस विभाग द्वारा जांच अभी भी जारी है। फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को मुफ्त इलाज की घोषणा की है। वहीं, केंद्र सरकार ने भी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम को राहत कार्य में लगाया है।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, फैक्ट्री में कार्यरत अधिकांश मजदूर उत्तर भारत से थे, जिनमें बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के मजदूरों की संख्या अधिक थी।

अब तक की स्थिति:

कुल मृतक: 34

बरामद शव: 31

लापता लोग: 3 (अनुमानित)

घायलों का इलाज: 12 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती

फैक्ट्री सील, जांच जारी,

यह हादसा तेलंगाना के औद्योगिक सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है, और अब उम्मीद जताई जा रही है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह खबरें भी पढ़ें…

चित्तौड़गढ़: सोयाबीन और सब्जी के कैरेट में छिपाकर ला रहे थे नशा, बेगूं पुलिस ने दो ट्रकों से 37 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा पकड़ा

बस्सी में अंजुमन मिल्लत-ए-इस्लामिया के चुनाव सम्पन्न, शाहिद हुसैन 86 मतों से विजयी

केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने किए सांवलियाजी के दर्शन, लिया आशीर्वाद

हरियाली के संग बंधा पारिवारिक स्नेह: जैन श्वेताम्बर ग्रुप ने मनाया सावन उत्सव

बारिश बनी राहत के साथ मुसीबत की वजह, मौसमी बीमारियों ने बढ़ाई चिंता

बोलेरो की टक्कर से बाईक सवार भाभी-ननंद की मौत, चालक गंभीर घायल

क्या अमेरिकी बॉम्बर ने ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह  किया है?

क्या सोनिया गांधी वापस नहीं कर रही जवाहरलाल नेहरू के इतिहासपरक पत्र?

 

Leave a Comment