प्रमुख बॉडीबिल्डर एवं वॉरियर जिम संचालक ने की आत्महत्या, शहर में शोक की लहर

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़, 3 जुलाई। शहर के फिटनेस जगत से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर एवं वॉरियर जिम के संचालक जयकिशन लोट उर्फ जैकी ने गुरुवार तड़के अपने ही जिम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना गुरुवार सुबह मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों व स्थानीय लोगों के अनुसार पूरे मामले को संदिग्ध माना जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूर्व ‘ मिस्टर राजस्थान ‘ रह चुके थे जयकिशन

जयकिशन लोड न केवल एक सफल जिम संचालक थे, बल्कि वह पूर्व में ‘ मिस्टर राजस्थान’ और मिस्टर चित्तौड़गढ़  जैसी प्रतिष्ठित बॉडीबिल्डिंग खिताब भी जीत चुके थे। फिटनेस की दुनिया में उनका नाम काफी सम्मान के साथ लिया जाता रहा है। उनका जिम ‘वॉरियर जिम’ युवाओं के बीच लोकप्रिय था और वे फिटनेस को लेकर बेहद जागरूक रहते थे।

स्थानीय लोगों और फिटनेस वर्ग में शोक

इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र और फिटनेस जगत में शोक की लहर दौड़ गई। जिम में आने वाले कई युवक, उनके मित्र और प्रशिक्षु इस खबर से स्तब्ध हैं। जयकिशन एक प्रेरणा के रूप में जाने जाते थे, जिन्होंने युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित किया।

पुलिस जुटी जांच में, मोबाइल व CCTV फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जयकिशन की आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। मोबाइल फोन डाटा, जिम परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज तथा उनके व्यक्तिगत संपर्कों की भी समीक्षा की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा हो सके।

समाज को झकझोर देने वाली घटना

एक युवा, ऊर्जावान और फिटनेस आइकन का इस प्रकार अचानक दुनिया छोड़ देना समाज के लिए एक बड़ा झटका है। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य और अवसाद जैसे विषयों पर भी कई सवाल खड़े करती है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*इंद्रदेव का रौद्र रूप, झरने बहे, तालाब लबालब, पुलिया बनी दरिया, प्रशासन की खुली पोल – Chittorgarh News*

चित्तौड़गढ़: सोयाबीन और सब्जी के कैरेट में छिपाकर ला रहे थे नशा, बेगूं पुलिस ने दो ट्रकों से 37 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा पकड़ा

इंद्रदेव का रौद्र रूप, झरने बहे, तालाब लबालब, पुलिया बनी दरिया, प्रशासन की खुली पोल

लगातार बारिश से चित्तौड़गढ़ चेरापूंजी में तब्दील, सड़कों पर दरिया जैसे हालात, और बरसेंगे बादल

चित्तौड़गढ़ के बस्सी क्षेत्र को बड़ी सौगात — अटल प्रगति पथ निर्माण के लिए 4.5 करोड़ की स्वीकृति

तेलंगाना फार्मा फैक्ट्री ब्लास्ट: मृतकों की संख्या 34 पहुंची, मलबे से अब तक 31 शव निकाले गए

Leave a Comment