Indradev’s furious form, waterfall flows, lake becomes pond, lake becomes river, administration exposed
चित्तौडगढ़। जिले में मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर शुरू हुआ, जो बुधवार दोपहर तक जारी रहा, जिसके चलते शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र प्रभावित रहे। खास तौर पर रावतभाटा में जमकर बारिश होने से राणा प्रतापसागर बांध छलक उठा जिसका एक गेट खोला गया, वही दूसरी ओर चित्तौड़ शहर के कपासन मार्ग पर रेल्वे पुलिया के नीचे बोदियाना नाले में बेड़च का पानी बहने से तीन बसों सहित कई वाहन फस गये जिसके कारण यातायात खासा प्रभावित रहा। जिले में कई दिनों से गर्मी और उमस झेल रहे लोगों के लिए यह बारिश किसी राहत से कम नहीं रही। मंगलवार रात्रि से जोरदार बादल गर्जना और आकाशीय बिजली के साथ तेज बौछारे शुरू हुई जो बुधवार दोपहर तक जारी रही।
बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। बारिश से जलाशयों में पानी की खासी आवक हुई। जिले के प्रमुख बांधों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। खेतों में बुवाई बाद मानसूनी की पहली बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे है। जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आशंका जताई है कि बारिश का यह सिलसिला आगामी 5 जुलाई तक जारी रह सकता है। रावतभाटा में भारी बारिश के कारण गूंजली नदी उफान पर आ गई, जिससे हमीरगंज पुलिया पर पानी आ गया और आवागमन प्रभावित हो गया। जिले में लगातार 14 घंटो से हो रही बरसात के कारण कई क्षेत्र प्रभावित हुए, वही शहर के समीपस्थ रेल्वे पुलिया के नीचे पानी भर जाने से प्रशासन की उदासीनता के चलते एक दर्जन छोटे-बड़े वाहन फंस गये, जिससे स्कूली बच्चों सहित वाहन धारियों को घंटो इंतजार करना पड़ा। जिले में मंगलवार रात शुरू हुई बरसात आज भी जारी रही, जिसके चलते जलाशयों में पानी की आवक होने के साथ ही कई क्षेत्र प्रभावित हुए। जिला मुख्यालय के समीपस्थ कपासन चैराहे के निकट रेल्वे पुलिया के नीचे बेड़च नदी का पानी तेज बहाव से बहने लगा, जिसमें कई वाहन फंस गये। प्रशासन की अनदेखी के चलते वाहन चालकों की लापरवाही यहा जान जोखिम में डालती नजर आई। पानी के तेज बहाव में तीन बस सहित एक दर्जन से अधिक चैपहिया और दुपहिया वाहन फंस गये, जिन्हें लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इतना ही नहीं पुलिस उपाधीक्षक की बोलरों भी इस बहाव में फंस गई, जिसमें भी लोगों ने धक्के देकर बाहर निकाला। सवेरे से दोपहर तक इसी तरह के हालात के कारण वाहनों का दोनों तरफ जाम लग गया, जिससे स्कूली बच्चों सहित वाहन धारियों को अपने गंतव्य स्थान जाने के लिये घंटो इंतजार करना पड़ा, लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी ने भी वहां पहुंच कर लोगों को समझाईश या फिर किसी प्रकार का कदम उठाने की जहमत तक नहीं उठाई, जिसके चलते वाहन धारी लगातार लापरवाही बरतते नजर आये।
यह खबरें भी पढ़ें…
चित्तौड़गढ़ के बस्सी क्षेत्र को बड़ी सौगात — अटल प्रगति पथ निर्माण के लिए 4.5 करोड़ की स्वीकृति
तेलंगाना फार्मा फैक्ट्री ब्लास्ट: मृतकों की संख्या 34 पहुंची, मलबे से अब तक 31 शव निकाले गए
बोलेरो की टक्कर से बाईक सवार भाभी-ननंद की मौत, चालक गंभीर घायल