डबोक एयरपोर्ट पर हुआ कांग्रेस नेताओं का स्वागत — लेकिन क्या चित्तौड़गढ़ के युवाओं को कुछ मिला?

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

क्या केवल स्वागत समारोहों और भाषणों से युवाओं का विश्वास जीता जा सकता है?
या फिर अब जनता ठोस परिणाम चाहती है?

Congress leaders welcomed at Dabok airport – but did the youth of Chittorgarh get anything?

चित्तौड़गढ़, 4 जुलाई। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का आज उदयपुर दौरे के दौरान डबोक एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काफिला प्रमोद सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पहुंचा और मेवाड़ी परंपरा के अनुसार पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।

लेकिन इस पूरे उत्सव के बीच एक बड़ा सवाल खड़ा होता है — क्या चित्तौड़गढ़ के युवाओं को अब तक कांग्रेस से कुछ हासिल हुआ है?

प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने अपने संबोधन में युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने की बात कही, लेकिन जब कांग्रेस खुद सत्ता में थी, तब चित्तौड़गढ़ के युवाओं को रोजगार, संसाधन या कोई ठोस अवसर क्यों नहीं मिला?
युवाओं को जोड़ने की बात तब की जा रही है जब 2023 में विधानसभा चुनाव में पार्टी करारी हार झेल चुकी है।

आखिर क्यों?  चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में हुए भ्रष्टाचार पर कांग्रेस सरकार मौन क्यों रही, सभापति जैसे मामलों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? नगर निकायों की बदहाल व्यवस्था — टूटी सड़कें, जर्जर नालियां, खराब लाइटिंग — पर सरकार की चुप्पी क्यों?

इंदिरा गांधी , राजीव गांधी और मनमोहन सिंह जैसे नेताओं की कांग्रेस को मजबूती प्रदान की और देश को बहुत कुछ दिया, लेकिन राजस्थान में हाल की कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं।

क्या केवल स्वागत समारोहों और भाषणों से युवाओं का विश्वास जीता जा सकता है?
या फिर अब जनता ठोस परिणाम चाहती है?

इस कार्यक्रम में कई स्थानीय पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, लेकिन इन नेताओं के भाषणों से ज़्यादा ज़रूरी है वो जवाब जो चित्तौड़गढ़ की जनता अब जानना चाहती है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियों को लेकर 8 जुलाई को समीक्षा बैठक – Chittorgarh News* https://www.chittorgarhnews.in/archives/14052

अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद, विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र — किसानों को मुआवज़ा दिलाने की मांग

इमाम हुसैन की याद में नियाज़ का आयोजन

प्रमुख बॉडीबिल्डर एवं वॉरियर जिम संचालक ने की आत्महत्या, शहर में शोक की लहर

जिले में झमाझम बरसे मेघ – बस्सी में रिकॉर्ड 320 मिमी वर्षा

https://www.facebook.com/share/p/16mtgGokrB/

 

*इंद्रदेव का रौद्र रूप, झरने बहे, तालाब लबालब, पुलिया बनी दरिया, प्रशासन की खुली पोल – Chittorgarh News*

 

इंद्रदेव का रौद्र रूप, झरने बहे, तालाब लबालब, पुलिया बनी दरिया, प्रशासन की खुली पोल

अंत्योदय शिविरों में पात्र वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता – सीईओ पाठक

 

Leave a Comment