राजस्थान चिरंजीवी योजना पर स्वास्थ्य मंत्री Gajendra Singh Khimsar ने किया बड़ा खुलासा – योजना केवल छलावा थी?

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

जयपुर, 4 जुलाई 2025। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का ₹25 लाख तक मुफ्त इलाज का वादा फ़िलहाल पूरा नहीं हुआ है । खींवसर ने बताया कि इस योजना में किसी भी मरीज को अभी तक ₹25 लाख का इलाज नहीं मिला, केवल कुछ मामलों में ₹8–13 लाख तक का इलाज संभव हो पाया है ।

उन्होंने इसे “छलावा” बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के अनुरूप इसे संशोधित किया है — वर्तमान में ₹5 लाख तक का इलाज मुफ्त है, और भविष्य में इसे बढ़ाकर ₹10–25 लाख तक लाया जाएगा ।

🔍 खींवसर ने कहा:

चिरंजीवी योजना के अंतर्गत एक भी मरीज को वादे के अनुसार ₹25 लाख तक इलाज नहीं मिला।

अब यह योजना केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के अनुरूप चल रही है, ₹5 लाख तक कैशलेस है, जल्द ही यह ₹10 लाख तक विस्तार की तैयारी में है ।

💡 आगामी योजना:

**₹5 लाख फ्री इलाज** केंद्र की नीति के अंतर्गत

आगामी बजट में इसे ₹10 लाख तक विस्तारित करने की तैयारी

राज्य सरकार जल्द ही नए स्वरूप की हेल्थ स्कीम का ऐलान करेगी।

——————–

चिरंजीवी योजना पर बड़ा खुलासा: खींवसर बोले– ₹25 लाख तो छलावा था, अब क्या है नया प्लान?

स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि चिरंजीवी योजना में ₹25 लाख का मुफ्त इलाज नहीं मिला – अब इसका स्वरूप आयुष्मान भारत के अनुरूप होगा। पूरी रिपोर्ट पढ़ें…

यह खबरें भी पढ़ें…

अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद, विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र — किसानों को मुआवज़ा दिलाने की मांग

डबोक एयरपोर्ट पर हुआ कांग्रेस नेताओं का स्वागत — लेकिन क्या चित्तौड़गढ़ के युवाओं को कुछ मिला?

पेयजल योजनाओं पर हुई बैठक – लेकिन क्या धरातल पर कुछ बदलेगा?

चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों नकदी व जेवर उड़ाए

जुबिलेंट खाद फैक्ट्री बना किसानों के लिए संकट का कारण, भूजल दोहन और फसल क्षति से उपजा रोष

 

Leave a Comment