“बेरोजगारों के लिए खुशखबरी – शिक्षक, पुलिस, हेल्थ विभाग में वैकेंसी”

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

“राजस्थान में सरकारी भर्ती का सुनहरा मौका – 5000 पदों पर होगी भर्ती”

जयपुर, 4 जुलाई 2025। राजस्थान सरकार ने राज्य के युवाओं को राहत देने के लिए 5000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। इन पदों में शिक्षा, पुलिस, चिकित्सा और प्रशासनिक क्षेत्रों की वैकेंसी शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया अगस्त 2025 से चरणबद्ध रूप से शुरू होगी।

🏛️ भर्ती कहां–कहां होगी?

विभाग अनुमानित पद

शिक्षा विभाग (राजकीय स्कूल) 1500 शिक्षक
पुलिस विभाग 1200 कॉन्स्टेबल
स्वास्थ्य विभाग 800 नर्स / कंपाउंडर
पंचायत सहायक / क्लर्क 700 पद
अन्य प्रशासनिक 800

🧑‍🎓 पात्रता:

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन (पद अनुसार)

आयु सीमा: 18–35 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)

ऑनलाइन आवेदन की तारीख: अगस्त से

एग्जाम मोड: ऑनलाइन/ऑफलाइन (विभाग अनुसार)

📝 आधिकारिक पोर्टल:

> www.rpsc.rajasthan.gov.in
www.police.rajasthan.gov.in
www.rajswasthya.nic.in

⚠️ फर्जी एजेंसी से सावधान

सरकार ने स्पष्ट किया कि केवल विभागीय पोर्टल और रोजगार समाचार से ही भरोसेमंद जानकारी लें। कोई भी अनधिकृत साइट या बिचौलियों से आवेदन न करें।

यह खबरें भी पढ़ें…

जुबिलेंट खाद फैक्ट्री बना किसानों के लिए संकट का कारण, भूजल दोहन और फसल क्षति से उपजा रोष

चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों नकदी व जेवर उड़ाए

पेयजल योजनाओं पर हुई बैठक – लेकिन क्या धरातल पर कुछ बदलेगा?

डबोक एयरपोर्ट पर हुआ कांग्रेस नेताओं का स्वागत — लेकिन क्या चित्तौड़गढ़ के युवाओं को कुछ मिला?

*स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियों को लेकर 8 जुलाई को समीक्षा बैठक – Chittorgarh News* https://www.chittorgarhnews.in/archives/14052

अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद, विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र — किसानों को मुआवज़ा दिलाने की मांग

 

Leave a Comment