लगातार बारिश से चित्तौड़गढ़ चेरापूंजी में तब्दील, सड़कों पर दरिया जैसे हालात, और बरसेंगे बादल

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

मानसून की धमाकेदार एंट्री!
चित्तौड़गढ़ सहित जिले भर में झमाझम बारिश, सड़कों पर पानी-पानी, किसानों के चेहरे खिले। 

चित्तौड़गढ़, 2 जुलाई। राजस्थान का ऐतिहासिक नगर चित्तौड़गढ़ इन दिनों भीषण बारिश की चपेट में है। मंगलवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को भी लगातार जारी है। हालात कुछ ऐसे बन गए हैं कि मानो चित्तौड़गढ़ “राजस्थान का चेरापूंजी” बन गया हो। लगातार हो रही बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं जनजीवन पर असर भी दिखने लगा है।

मंगलवार को दिनभर उमस से लोग बेहाल रहे, लेकिन रात करीब 9 बजे अचानक आसमान से झमाझम बरसात शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। इस तेज बारिश के चलते शहर की मुख्य सड़कें जलमग्न हो गईं। विशेषकर रेलवे स्टेशन से प्रताप सर्कल तक का मार्ग किसी दरिया की तरह बहता नजर आया। बरसाती नालों की सफाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति और अधिक गंभीर हो गई।

वाहन चालकों को भारी दिक्कतें

सड़कों पर भरे पानी में कई दुपहिया और चौपहिया वाहन बंद हो गए। कई लोग कीचड़ और पानी में धंसे अपने वाहनों को धक्का लगाते नजर आए। खासकर प्रतापनगर चौराहा से कीर्ति प्लाजा होटल तक की सड़क पूरी तरह से पानी में डूबी रही। यहां भी वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं अंडर ब्रिज में पानी भर जाने से वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

हरियाली और ठंडक से खिला शहर, लेकिन चिंता भी बढ़ी

बुधवार सुबह से रुक-रुक कर हल्की और तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। आसमान में छाए घने बादल और चारों ओर फैली हरियाली ने मौसम को बेहद खुशनुमा बना दिया है। तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

हालांकि, निचले इलाकों में जलभराव के चलते लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। शहरवासियों का कहना है कि अगर नालों की समय पर सफाई होती, तो स्थिति इतनी खराब नहीं होती।

मौसम विभाग की चेतावनी: ऑरेंज अलर्ट, अगले 48 घंटे और सतर्क रहें

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों तक हेवी रैन का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, विभाग का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के कारण दक्षिण राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है, जिससे चित्तौड़गढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

जिले में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है और जिले के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही वर्षा से जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है।

गंगरार, बेगूं और निंबाहेड़ा में भारी वर्षा

जिले के विभिन्न उपखंडों में अलग-अलग मात्रा में बारिश रिकॉर्ड की गई है। गंगरार और बेगूं में 50 मिमी, निंबाहेड़ा में सर्वाधिक 51 मिमी, राशमी में 16 मिमी, कपासन में 18 मिमी, भूपालसागर और भदेसर में 15 मिमी, डूंगला में 3 मिमी, बड़ीसादड़ी में 1 मिमी और बस्सी में 34 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इस प्रकार जिले के लगभग सभी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे खेतों और जल स्रोतों को संजीवनी मिली है।

प्रमुख बांधों में पानी की आवक

वर्षा के कारण जिले के कई बांधों में भी जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। गंभीरि बांध पर 40 मिमी, बस्सी, ओराई और कपासन बांध पर 31 मिमी, भूपालसागर पर 4 मिमी, सेंदेसर बांध पर 10 मिमी, और राशमी बांध पर 14 मिमी बारिश दर्ज की गई।
यह आंकड़े बताते हैं कि जिले के जल संसाधनों को भी इस मानसून से लाभ मिल रहा है और आगामी समय में जल संकट से राहत मिल सकती है।

किसानों में उत्साह, मानसून से बंधी उम्मीदें

इस ताजा बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं। खेतों में नमी बढ़ने से खरीफ की फसलों की बुवाई को गति मिलेगी। लोग भी तेज उमस के बाद ठंडी हवाओं और बरसात से राहत महसूस कर रहे हैं।
अब उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा और जिले में भरपूर वर्षा होगी।

यह खबरें भी पढ़ें…

तेलंगाना फार्मा फैक्ट्री ब्लास्ट: मृतकों की संख्या 34 पहुंची, मलबे से अब तक 31 शव निकाले गए

चित्तौड़गढ़: सोयाबीन और सब्जी के कैरेट में छिपाकर ला रहे थे नशा, बेगूं पुलिस ने दो ट्रकों से 37 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा पकड़ा

चित्तौड़गढ़ के बस्सी क्षेत्र को बड़ी सौगात — अटल प्रगति पथ निर्माण के लिए 4.5 करोड़ की स्वीकृति

बस्सी में अंजुमन मिल्लत-ए-इस्लामिया के चुनाव सम्पन्न, शाहिद हुसैन 86 मतों से विजयी

हरियाली के संग बंधा पारिवारिक स्नेह: जैन श्वेताम्बर ग्रुप ने मनाया सावन उत्सव

बोलेरो की टक्कर से बाईक सवार भाभी-ननंद की मौत, चालक गंभीर घायल

बुजुर्ग के साथ लूट व अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा — चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, कई जिलों में कर चुके वारदात

 

Leave a Comment