More than eight quintals of illegal poppy husk seized from pickup, driver absconded
चित्तौड़गढ़। ज़िला विशेष शाखा टीम व बेगू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक पिकअप से 802 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष शाखा टीम को सूचना मिली कि बेगू थाना क्षेत्र में आवलहेड़ा तिराहा कर तरफ एक पिकअप जिसमे अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ होकर आ रही है। टीम ने तत्काल इसकी सूचना बेगू थाना पुलिस को दी, जिस पर थानाधिकारी रविन्द्र चारण मय जाप्ते आवलहेड़ा तिराहा पर पहुंच कर नाकाबंदी की। इसी दौरान एक पिकअप आयी आती हुई दिखाई दी, पिकअप चालक के द्वारा नाकाबन्दी स्थल से थोड़ा दूर पहले रोककर पिकअप की लाईट बन्द कर अन्धेरा का फायदा उठाकर पिकअप को छोड़कर भाग गया। जिसकी खेतो व आस पास जंगल मे काफी तलाश की गई मगर अंधेरा व सुनसान जगह होने से उक्त भागे हुये पिकअप चालक का कोई पता नही चला। पिकअप की नियमानुसार तलाशी ली तो गाड़ी में 39 कट्टों में भरा हुआ कुल 8 क्विंटल 2 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया। पुलिस ने पिकअप के चालक की आस-पास तलाश की, किंतु कोई जानकारी नहीं मिल पायी। पुलिस ने नियमानुसार पिकअप व अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त कर लिया है। पुलिस थाना बेगु में पिकअप चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है। इस कार्यवाही में डीएसबी टीम प्रभारी जोधाराम, हैड कांस्टेबल मुश्ताक खान, कांस्टेबल रमेश व रोशन का विशेष योगदान रहा।
यह खबरें भी पढ़ें…
*देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल संचालक सहित4 गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरे गोदाम में आग लगने से आसपास के तीन मकान भी जले, आरोपी फरार – Chittorgarh News*
अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरे गोदाम में आग लगने से आसपास के तीन मकान भी जले, आरोपी फरार
*श्री सांवलियाजी चिकित्सालय के आउटडोर पर लगी भीड़, पर्ची काउंटर पर बैठी महिला मेहंदी लगाने में व्यस्त – Chittorgarh News*
श्री सांवलियाजी चिकित्सालय के आउटडोर पर लगी भीड़, पर्ची काउंटर पर बैठी महिला मेहंदी लगाने में व्यस्त
*82 पुलिस टीमों के 365 पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर 147 आरोपियों को किया गिरफ्तार – Chittorgarh News*
82 पुलिस टीमों के 365 पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर 147 आरोपियों को किया गिरफ्तार
*सूर्य को अर्घ्य देकर मनाया डाला छठ पर्व – Chittorgarh News*
*प्रभु सांवलिया सेठ की प्रति प्रतिमा ले जाना निषेध – Chittorgarh News*