हर्षाेल्लास से मनाया सेन जी महाराज का जन्मोत्सव

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Sen ji Maharaj’s birthday celebrated with great joy

चित्तौड़गढ़। जिला सेन समाज द्वारा सेन जी महाराज की 725वीं जयंती किला रोड़ स्थित सांवरिया विश्रान्ति गृह में सेन जयंती महोत्सव संस्थान, राष्ट्रीय महासभा, 20 गांव चैखला कमेटी, वेलफेयर सोसायटी, नारायणी सेना, सेन समाज प्रगतिशील संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। प्रातः सवा 7 बजे सेन महाराज की पूजा, अर्चना, हवन यज्ञ हुआ। सवा 11 बजे माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सर्वप्रथम पहलगाम में आतंकी हमले में दिवंगत देशवासियों को दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात् एकल नृत्य, मेहंदी, प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इससे पूर्व शहर में शोभायात्रा निकाली गई। जहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी थे। विशिष्ठ अतिथि विधायक श्रीचंद कृपलानी, जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, जिला प्रमुख गब्बरसिंह अहीर, मिट्ठूलाल जाट, रघु शर्मा, हर्षवर्द्धन सिंह, श्रवणसिंह राव, कमलेश पुरोहित, सागर सोनी, अनिल ईनाणी, ओम शर्मा, भोलाराम प्रजापत, शैलेन्द्र झंवर, लोकेश त्रिपाठी, अर्जुन बैरवा, शान्तनु काबरा, सुनिल जागेटिया, सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, अनिल सोनी, विक्रम जाट, राजदीपसिंह, महावीर सेन, गोपाल नीलमणी, बालुराम सेन, दिलीप कुमार, नारायण, शिव सेन सहित समाजजन उपस्थित थे। इस दौरान भरत सेन, गोपाल गूंदली, रमेश नीलमणी, भंवरलाल सेन, रमेश, लवकुश, बसंती, भगवानलाल, राजकुमार, बद्रीलाल, पंकज, मोहन, कालूलाल, रोहित, श्रीधर, सुरेश वर्मा, अशोक, नरेश, भेरूलाल, विनोद, शांतिलाल, कालू, गोवर्धन, श्यामलाल, जगदीश, गोवर्धनलाल, सन्नी, रमेश, जमनालाल, शंकरलाल, पप्पू आदि मौजूद रहे। महोत्सव में शोभायात्रा बैंण्ड, डीजे के साथ ओछड़ी दरवाजा, पाडन पोल, लक्ष्मी नाथ मंदिर, मिठाई बाजार, सदर बाजार, गोल प्याऊ, सुभाष चैक, अप्सरा सिनेमा होते हुए सांवलिया जी विश्रान्ति गृह पहुँची। शोभायात्रा में महिलाएँ लाल चुनड़ व पुरुष सफेद पोषाक, केसरिया साफा धारण किये हुए थे। शोभायात्रा में 251 कलश लिये महिलाएँ सम्मिलित हुई। इस दौरान भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे।
विधायक आक्या ने किया स्वागत
संत शिरोमणि सेन महाराज की 725 वीं जयंती महोत्सव के अवसर पर जिला सेन जयंती महोत्सव संस्थान के तत्वावधान में निकाली गई शोभा यात्रा का विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के नेतृत्व में टीम द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विधायक आक्या ने भक्ति मार्ग पर चलकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप जनमानस को शिक्षा और उपदेश के माध्यम से एकरूपता में पिरोने वाले संत शिरोमणि सेन महाराज की शोभायात्रा में शामिल सेन महाराज की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अनिल ईनाणी, भोलाराम प्रजापत, नवीन पटवारी, रवि विराणी, ओम प्रकाश शर्मा, सतपाल दुआ, गोपाल जाजू, प्रदीप बोहरा, योगेश आसनानी, ओमप्रकाश लोठ, कैलाश पायक, गोपाल बुनकर, रमेश रामचंदानी, राजेश लोठ, चुन्नीलाल, पवन गर्ग, दीपक वर्मा, कुलदीप शर्मा उपस्थित थे।

यह खबरें भी पढ़ें …

*चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर जिला मेटल एवं माईन्स मजदूर संघ की कार्यकारिणी घोषित – Chittorgarh News*

चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर जिला मेटल एवं माईन्स मजदूर संघ की कार्यकारिणी घोषित

*वाहन चोरी की घटना का पर्दाफाश, चोरी की तीन मोटर साईकिले बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार। – Chittorgarh News*

वाहन चोरी की घटना का पर्दाफाश, चोरी की तीन मोटर साईकिले बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार।

*जीआरपी ने 2 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

जीआरपी ने 2 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ़्तार

*हिंदुस्तान जिंक द्वारा जंग के खिलाफ जिंक जागरूकता अभियान की शुरूआत – Chittorgarh News*

हिंदुस्तान जिंक द्वारा जंग के खिलाफ जिंक जागरूकता अभियान की शुरूआत

*आयुक्त ने अन्नपूर्णा रसोइयों का किया औचक निरीक्षण – Chittorgarh News*

आयुक्त ने अन्नपूर्णा रसोइयों का किया औचक निरीक्षण

*आतंकी हमले के विरोध मे प्रदर्शन कर दिवंगतों को दी श्रृद्धाजंलि – Chittorgarh News*

आतंकी हमले के विरोध मे प्रदर्शन कर दिवंगतों को दी श्रृद्धाजंलि

 

Leave a Comment