शहर में अवैध पेट्रोल डीजल भंडारण का कारोबार फल फूल था, जिम्मेदार अनजान बन बैठे है आम जन की ज़िंदगी ख़तरे में,
चित्तौड़गढ़। शहर के सेगवा हाउसिंग बोर्ड में आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए पेट्रोलियम पदार्थ की गोदाम में आग लग जाने के कारण दो मकान और एक कार जल कर खाक हो गए, वहीं पास के दो तीन मकान में भी आग लगने से खासा नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद मौके पर नगर परिषद की दमकल पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां एक व्यक्ति लंबे समय से अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का कारोबार कर रहा था। रात्रि को भी एक वैन से अवैध पेट्रोलियम पदार्थ भरने के समय ही आग लगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में आने वाले सेवा हाउसिंग बोर्ड के तिलक नगर में बीती रात एक मकान में अचानक आग लग गई यहां रहने वाले सतपाल सोनी उर्फ सरदार जी अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का कारोबार करता है। बीती रात भी एक वैन में पेट्रोलियम पदार्थ के रंग खाली किया जा रहे थे इसी दौरान अचानक आग लग गई और आज थोड़ी ही देर में पेट्रोल और डीजल होने के कारण पूरे मकान में फैल गई और दूदू करके लगता उठने लगी तो आसपास हड़कंप मच गया आपकी लफ्ट जोरदार होने पर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और पुलिस को भी सूचित किया तब तक आज दो-तीन मकान में फैल चुकी थी वहीं घर के बाहर पड़ी वन भी जलकर खाकहो गई।
पेट्रोलियम पदार्थ में आग लगने के साथ ही थोड़ी ही देर बाद मकान का मालिक सतपाल सोनी और उसके यहां काम करने वाले लोग मौके से भाग निकले मकान के सामने चतुर्भुज आसानी बाबूलाल जोशी और दीपक खांडेकर आदि का मकान है आगे की लफ्ट वहां तक पहुंच रही और पड़ोस में रहने वाले अरुण तिवारी के मकान में भी आग लगने से खासा नुकसान हो गया इसके बाद अरुण तिवारी की बेटी प्रियंका तिवारी ने सदर थाने में लिखित रिपोर्ट दी हालांकि आग लगने के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ इसलिए सभी ने रहा की सांस ली है।

आसपास के लोगों के अनुसार सेवा हाउसिंग बोर्ड के तिलक नगर में रहने वाले सतपाल सोनी द्वारा आबादी क्षेत्र में पेट्रोल डीजल का अवैध कारोबार किया जा रहा था। बिना लाइसेंस के ड्रम भरकर यहां पेट्रोल डीजल खरीदा और बचा जा रहा था, इस मामले को लेकर पड़ोसी ने कई बार शिकायतें भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और बिना किसी लाइसेंस के अवैध पेट्रोलियम के भंडारण के चलते कल रात बड़ा हादसा हो गया बीती रात लगी आग में आरोपी मकान सहित आसपास के मकान में भी भारी नुकसान हुआ है।
आसपास के लोगों के अनुसार यहां पेट्रोलियम पदार्थ का अवैध भंडारण सेवा हाउसिंग बोर्ड से करीब 2 साल पहले से किया जा रहा है सूत्र बताते हैं कि पेट्रोलियम पदार्थ को टैंकरों से चोरी कर ड्रामो में भर लिया जाता है और बाजार दर से कम कीमतों पर अवैध रूप में यहां पेट्रोल डीजल बेचा जाता है, बताया जाता है कि शहर के कहीं क्षेत्र में पेट्रोल डीजल की अवैध सप्लाई की जाती रही है कथित रूप से पुलिस की मिली भगत के कारण शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*श्री सांवलियाजी चिकित्सालय के आउटडोर पर लगी भीड़, पर्ची काउंटर पर बैठी महिला मेहंदी लगाने में व्यस्त – Chittorgarh News*
श्री सांवलियाजी चिकित्सालय के आउटडोर पर लगी भीड़, पर्ची काउंटर पर बैठी महिला मेहंदी लगाने में व्यस्त
*82 पुलिस टीमों के 365 पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर 147 आरोपियों को किया गिरफ्तार – Chittorgarh News*
82 पुलिस टीमों के 365 पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर 147 आरोपियों को किया गिरफ्तार
*राजस्थान के सहकारी बैंकों में चित्तौड़ सीकेएसबी अग्रणी: विधायक आक्या – Chittorgarh News*
राजस्थान के सहकारी बैंकों में चित्तौड़ सीकेएसबी अग्रणी: विधायक आक्या
*गोपाष्टमी पर गौशाला में गायों खिलाई लापसी – Chittorgarh News*
*हथनी ओदी पर लगाया लाखों रूपया बर्बाद होने के कगार पर – Chittorgarh News*
*प्रभु सांवलिया सेठ की प्रति प्रतिमा ले जाना निषेध – Chittorgarh News*