Muslim society will be uplifted by taking land from those who loot in the name of Waqf: Chaudhary
चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला भाजपा कार्यालय पर वक्फ सुधार जन जागरण अभियान को लेकर अभियान के प्रदेश संयोजक एंव पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश चैधरी एवं सांसद सीपी जोशी के आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए चैधरी ने कहा कि पहले धारा 370 का विरोध किया, फिर तीन तलाक का विरोध किया। विपक्ष की एक ही मानसिकता है कि अपने वोट बैंक को कैसे बचाए रखें। चैधरी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने वक्फ जमीन पर अवैध कब्जे कर रखे है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वक्फ कानून के नाम पर लूट खसोट करने वालों से जमीन वापस लेकर गरीब एवं मुस्लिम समाज के जरूरतमंद तबके के लिए अस्पताल, कॉलेज, अनाथालय और स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनवाएंगे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 70 सालों तक राज करने के बाद भी कांग्रेस ने मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों को सिर्फ टायर पंचर और मैकेनिक जैसे कामों तक सीमित रखा। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना और जवाहर लाल नेहरू की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण ही देश का बंटवारा हुआ। सांसद जोशी ने कहा कि यह बिल मुस्लिम महिलाओं और बच्चों के लिए जो अधिकार देगा वह उनकी समृद्धि का बहुत बड़ा कारण बनेगा। वह हमेशा मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक मानती रही है। जिलाध्यक्ष गाडरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी जाति किसी व्यक्ति विशेष एवं किसी वर्ग के लिए कोई योजना नहीं बनाते। देश की 140 करोड़ जनता को ध्यान में रखकर कानून और योजना बनाई जाती है। प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास को लेकर योजना बनाते हैं। इस अवसर पर हमीद खां मेवाती, अशोक नवलखा,एमडी शेख ने भी संबोधित किया। संचालन रघु शर्मा, आभार देवी सिंह राणावत ने व्यक्त किया। कार्यशाला से पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया इसके पश्चात पहलगाम हमले में शहीद हुए पर्यटकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यशाला में मिट्ठू लाल जाट, श्रवण सिंह राव, हमीद शेख, अली असगर बोहरा, गौरव त्यागी, नंदकिशोर टेलर, एजाज अली, सागर सोनी, प्रधान देवेंद्र कंवर, गोटुलाल सुथार, सुधीर जैन, सीपी नामधराणी, संजू लड्ढा, गोवर्धन जाट, हरीश ईनाणी, मनोज पारीक, नंदकिशोर लोहार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*स्वच्छता के प्रति जागरूकता का यह संदेश घर-घर तक पहुंचाये: जोशी – Chittorgarh News*
स्वच्छता के प्रति जागरूकता का यह संदेश घर-घर तक पहुंचाये: जोशी
*संविधान बचाओं रैली के सम्बन्ध में जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित – Chittorgarh News*
संविधान बचाओं रैली के सम्बन्ध में जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित
*हर्षाेल्लास से मनाया सेन जी महाराज का जन्मोत्सव – Chittorgarh News*
*वाहन चोरी की घटना का पर्दाफाश, चोरी की तीन मोटर साईकिले बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार। – Chittorgarh News*
वाहन चोरी की घटना का पर्दाफाश, चोरी की तीन मोटर साईकिले बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार।
*चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर जिला मेटल एवं माईन्स मजदूर संघ की कार्यकारिणी घोषित – Chittorgarh News*
चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर जिला मेटल एवं माईन्स मजदूर संघ की कार्यकारिणी घोषित
*जीआरपी ने 2 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ़्तार – Chittorgarh News*