सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों की अनुशासन में नहीं
ड्यूटी के समय के समय एक कर्मचारी दूसरे कर्मचारी को लगा रही मेंहदी, मरीज़ फार्म हाथ में लिए भटक रहे,
आउटडोर पर लगी भीड़, पर्ची काउंटर पर बैठी महिला मेहंदी लगाने में व्यस्त
चित्तौड़गढ़। ज़िले के सबसे बड़े अस्पताल श्री सांवलियाजी की राजकीय चिकित्सालय के कमर्चारियो में लापरवाही तो आए दिन सामने आती रहती है लेकिन सोमवार को अस्पताल के आउटडोर के समय में निःशुल्क जांच योजना के पचीर् काउंटर पर महिला कमर्चारी ड्यूटी के समय अपनी सहयोगी कमर्चारी के हाथों पर मेहंदी लगा रही थी, जहां काउंटर पर पचीर् लेने के लिए खड़े मरीज़ इंतजार कर रहे थे। खास बात यह है कि सोमवार का दिन होने से पर्ची काउंटर पर रोगियों की खासी भीड़ लग रही थी, उसके बावजूद दोनों महिला कमर्चारी मेंहदी में इतना व्यस्त रहे कि वे भूल गये वे कहा बैठे है। अगर सरकारी विभागों में कमर्चारी ऐसे ही लापरवाह रहे तो मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही चिकित्सा संबंधी योजनाओं को धरातल पर मरीज किस प्रकार लाभ ले पाएंगे इस पर एक सवालिया निशान है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*82 पुलिस टीमों के 365 पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर 147 आरोपियों को किया गिरफ्तार – Chittorgarh News*
82 पुलिस टीमों के 365 पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर 147 आरोपियों को किया गिरफ्तार
*मुनि प्रकाश कुमार के दीक्षा पर्याय की मनाई स्वर्ण जयन्ति – Chittorgarh News*
*सूर्य को अर्घ्य देकर मनाया डाला छठ पर्व – Chittorgarh News*