This message of cleanliness awareness should reach every home: Joshi
चित्तौड़गढ़। फिट चित्तौड़ क्लब द्वारा सांसद सी पी जोशी की पहल पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शनिवार को फिट चित्तौड़ क्लब सदस्यों ने श्री संकल्प सेवा संस्थान एवं सर्व समाज के सहयोग से नगर परिषद के सामने परशुराम सर्किल एवं नगर परिषद के पास पार्क की साफ सफाई की गई। सांसद जोशी की उपस्थिति में फिट क्लब सदस्यों द्वारा परशुराम सर्किल से कूड़ा कचरा, झाड़ियां, पाॅलिथिन, घास-फुस हटा पानी से धोकर साफ सफाई की गई। परशुराम सर्किल पर माल्यार्पण किया गया। सांसद जोशी ने आमजन से स्वच्छता को अपनी आदत एवं व्यवहार में शामिल करके अपने परिवेश एवं पर्यावरण को अच्छा बनाने की बात कही। जोशी ने कहा कि फिट क्लब के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता का यह संदेश घर-घर तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। हर व्यक्ति की छोटी-छोटी मदद और कोशिश से अपने चितौड़गढ़ शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते है। सांसद जोशी ने शहर को स्वच्छ चित्तौड़, ग्रीन चित्तौड़, फिट चित्तौड़ बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्रवण सिंह राव, बद्रीलाल जाट, लोकेश त्रिपाठी, शेखर शर्मा, परमजीत वधवा, मनोज पारीक, विजय मलकानी, धीरज सुखवाल, शुभम सुखवाल, चेतन गौड़, योगेश सारस्वत, प्रदीप गोड़, नीलेश आंजना, राहुल कुमावत, श्रवण चैधरी, गौरव त्यागी, प्रशांत शर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, कमलेश भट्ट, पवन शर्मा, अभिषेक जोशी, अजय जोशी, श्याम लाल शर्मा, अभिषेक चांवला, गायत्री जोशी, राजेन्द्र चतुर्वेदी, ओम शर्मा, आशीष शर्मा, प्रमोद राज पुरोहित, अमन गौड़, गोपाल शर्मा, दिनेश भारद्वाज, श्रवण श्रौत्रिय, कमलेश रेबारी, मनोज मंडेला, आशीष शर्मा, भगवती आचार्य, राजकुमारी ओझा, कमला गौड़, सुनील गौड़, गोपाल गौड, प्रतिभा भारद्वाज, सत्यनारायण ओझा, हर्षवर्धन सिंह, सुशील गुर्जरगौड आदि उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*संविधान बचाओं रैली के सम्बन्ध में जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित – Chittorgarh News*
संविधान बचाओं रैली के सम्बन्ध में जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित
*हर्षाेल्लास से मनाया सेन जी महाराज का जन्मोत्सव – Chittorgarh News*
*वाहन चोरी की घटना का पर्दाफाश, चोरी की तीन मोटर साईकिले बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार। – Chittorgarh News*
वाहन चोरी की घटना का पर्दाफाश, चोरी की तीन मोटर साईकिले बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार।
*चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर जिला मेटल एवं माईन्स मजदूर संघ की कार्यकारिणी घोषित – Chittorgarh News*
चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर जिला मेटल एवं माईन्स मजदूर संघ की कार्यकारिणी घोषित
*जीआरपी ने 2 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ़्तार – Chittorgarh News*