मुनि प्रकाश कुमार के दीक्षा पर्याय की मनाई स्वर्ण जयन्ति
चित्तौड़गढ़। स्थानीय एक रिजॉर्ट में मुनि प्रकाश कुमार के संयम पर्याय के 50 वर्ष की सम्पन्नता पर आयोजित भव्य समारोह में शतावधानी मुनि संजयकुमार ने जनमैदिनी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैन धर्म की दीक्षा स्वीकार करना ही एक कड़ी कसौटी है। फिर तेरापंथ धमर्संघ में दीक्षित होना सबसे कठिन है। तेरापंथ के अनुशासन, मर्यादा में जिन्होनें 50 वर्ष बिताए, वह महत्वपूर्ण है। हमारा भाई-भाई का एक साथ 50 वर्ष तक साथ रहकर सहयोग दिया, चित्त समाधि में सभागी बने, यह अनुकरणीय और प्रेरक है। गृहस्थ में भाई भाई सहयोग करते तो परमार्थ, संसारी सहयोग होता है। संयम में सहयोग देना परमार्थ कहलाता है। मोक्ष जाने का सहयोग कहलाता है।
मुनि प्रसन्न कुमार ने कहा कि हमें इस जन्म में तीनों भाई संयमी होने का गर्व है। गृहस्थ में रहते तो क्या नहीं हो सकता था। जो हम गृहस्थों के जीवन में देखते हैं। गृहस्थ भाई 50 वर्ष साथ साथ रहे हों, दुर्लभ है। धन्धे में रह सकते हैं किन्तु अन्य कार्यों में कठिन है। प्रकाश मुनि का जीवन संघषोंर् से जुड़ा हुआ है। मौत के करीब से वापस लौटे। दृढ़ संकल्पी होने से महत्वपूणर् उपलब्धि प्राप्त कर ली। ज्योतिष विद्या में विशेष दक्षता हासिल की। ध्यान, मंत्र सिद्धि, आहार संयम, दीघर् समय से मौन साधना, हर शनिवार को 18 घण्टे मौन, समय पर भोजन मौनव्रत के साथ, ध्यान में मंत्र साधना के अधिकृत प्रशिक्षक एवं निष्णात जैसी खूबियां इनमें है। तेरापंथ धमर्संघ में साधु सन्तों में अब तक के इतिहास में सवार्धिक 37 वैरागी तैयार कर गुरू चरणों में समपिर्त कर दीक्षा दिलाने वाले बन गये। कई वैरागी अभी और तैयार हो रहे हैं। यौगिक साधना प्रयोक्त है। तेरापंथ धमर्संघ में तीन भाईयों संतों की जोड़ी एक ही है।
गुणानुवाद सभा में मुख्य अतिथि डाॅ. बसन्तीलाल बाबेल, मुनि के न्याति परिवारजन भाई बहिनों ने गीत, वक्तव्य से विचार रखे। संयोजन सीमा श्रीश्रीमाल दिवेर ने किया। समारोह के प्रायोजक सुरेश कुमार, किशन लाल श्रीश्रीमाल, मंजुदेवी डूंगरवाल, भावेश, वंदना, पीयुष कुमार, सुदशर्न, ऋषि डूंगरवाल, शोभालाल घीसुलाल श्रीश्रीमाल दिवेर थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*मतदाता सूची में मतदाता का नाम जोड़ने, विलोपन किए जाने एवं संशोधन का कार्य 9 से – Chittorgarh News*
मतदाता सूची में मतदाता का नाम जोड़ने, विलोपन किए जाने एवं संशोधन का कार्य 9 से
*जिला कलक्टर ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट के समाधान पर शीघ्र कार्यवाही करने सहित आवश्यक निर्देश दिए – Chittorgarh News*
जिला कलक्टर ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट के समाधान पर शीघ्र कार्यवाही करने सहित आवश्यक निर्देश दिए
*पर्यटकों की नाराजगी पर जागा प्रशासन, सफाई व्यवस्था सुचारू करने के दिए निर्देश – Chittorgarh News*
पर्यटकों की नाराजगी पर जागा प्रशासन, सफाई व्यवस्था सुचारू करने के दिए निर्देश
*गम्भीरी तट पर भव्य चुनरी मनोरथ, छप्पन भेाग, महाआरती, दीपदान सम्पन्न – Chittorgarh News*
गम्भीरी तट पर भव्य चुनरी मनोरथ, छप्पन भेाग, महाआरती, दीपदान सम्पन्न
*सरकार दिव्यांगों को सक्षम और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध : वर्मा – Chittorgarh News*
सरकार दिव्यांगों को सक्षम और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध : वर्मा
*हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली पर्व श्रृद्धा के साथ गोवर्धन पूजा सम्पन्न – Chittorgarh News*
हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली पर्व श्रृद्धा के साथ गोवर्धन पूजा सम्पन्न