रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को किया जागरुक “ देश हो नशे से स्वतंत्र “ की थीम का दिया संदेश

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Passengers were made aware at the railway station, Message given on the theme “The country should be free from drugs”s”

चित्तौड़गढ़ । जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं अधीकारिता विभाग चित्तौड़गढ़ के उपनिदेशक जितेंद्र गढ़वाल के निर्देशानुसार गंगा विजन संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र चित्तौड़गढ़ टीम व आरपीएफ द्वारा रेलवे स्टेशन चित्तौड़गढ़ के प्लेटफॉर्म न. 1 पर संयुक्त रूप से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे टीम ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को किसी भी प्रकार का नशा नही करने हेतु प्रेरित किया
सामाजिक न्याय एवं अधीकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र गढ़वाल ने बताया की गंगा विजन नशा मुक्ति केंद्र की टीम द्वारा मुख्य स्थानो, विद्यालयो, ग्रामपंचायतो व ग्रामीण इलाको में समय – समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्त के पोस्टर व पम्पलेट वितरित किये जा रहे है। जिससे लोगो में जागरूकता आएगी अगर कोई व्यक्ति या परिचित किसी भी प्रकार के नशे की समस्या से ग्रसित है तो आप उसे नशा मुक्ति केंद्र भिजवाकर उसका नशा छुडाने में मददगार होगे जिससे वह समाज में अच्छा जीवन यापन कर सके।
रेलवे सुरक्षा बल चित्तौड़गढ़ के इंस्पेक्टर ने बताया की ट्रेन बोगी में अगर कोई नशे से लिप्त है तो आप इसे अनदेखा ना करे तुरंत आरपीएफ से सम्पर्क कर सकते है जिसके अनुरूप उसे गंगा विजन नशा मुक्ति केंद्र पर भिजवाया जा सके
गंगा विजन नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी कुलदीप सेन बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नशा नही करने का दिलाया। संकल्प साथ ही “ देश हो नशे से स्वतंत्र “ की थीम का दिया । नशा हर हालत में समाज के लिए घातक है नशे से कितने ही परिवार उजड़ चुके है एसे में हमें आज ये संकल्प करना चाइए की हम न तो स्वम नशा करेगे और न ही दुसरो को करने देगे इससे हम एक स्वस्थ समाज की नीव रखेगे जीवन में नशे से होने वाले दुष्परिणामो से अवगत कराया गया समाज में नशा एक बीमारी की तरह फेल रहा है जो युवा पीढ़ी इस नशे के दलदल में फंस कर बर्बाद हो रही है हम सबको इस नशे से मुक्त होना व नशे से पीडित को नशा न करने हेतु जागरूक करे व नशा मुक्ति केंद्र दाखिला कराने हेतु प्रेरित करे जहा पर उसका उचित देखभाल के साथ-साथ मनो. चिकित्सक द्वारा निशुल्क चिकित्सा सुविधा , अनुभवी परामर्शदाता द्वारा परामर्श सुविधा, रहना, खाना – पीना की सुविधा उपलब्ध हो केंद्र के देनिक क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी दी गई इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल नशा मुक्ति केंद्र टीम से नर्सिंग कर्मचारी सुरेंद्र यादव। काउंसलर प्रकाश , वार्ड बॉय कार्तिक देवड़ा योगशिक्षक चंद्र मोहन मौजूद रहे ।

यह खबरें भी पढ़ें….

कुत्तों के काटने से हुई खिलाड़ी की मौत, चित्तौड़गढ़ में भी खतरा कायम — जिम्मेदार कौन?

क्या दौरे ही काफी हैं? याचिका समिति का दौरा 

*शहर में मातमी धुनों पर निकला ताजियों का जुलूस, या हुसैन के नारों से गूंजा चित्तौड़गढ़ – Chittorgarh News*

शहर में मातमी धुनों पर निकला ताजियों का जुलूस, या हुसैन के नारों से गूंजा चित्तौड़गढ़

*देश के कई हिस्सों में जियो नेटवर्क ठप, 6 जुलाई की शाम 8 से 10.30 बजे तक रही बड़ी समस्या – Chittorgarh News*

देश के कई हिस्सों में जियो नेटवर्क ठप, 6 जुलाई की शाम 8 से 10.30 बजे तक रही बड़ी समस्या

ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पोती उदयपुर रेफर – चित्तौड़-निंबाहेड़ा रोड पर दर्दनाक हादसा

चित्तौड़गढ़ में संथारा विशेषज्ञ छोटे जैन दिवाकर धर्म मुनि जी म.सा. का मंगलमय चातुर्मास प्रवेश

आज दो प्रमुख महान हस्तियों का जन्मदिन है जिनसे प्रेरणा मिलती है, एक शांति करुणा के दूत, दूसरे हॉलीवुड के रॉकी, रैंबो

*ज्ञानदीप केयर होम का किया निरीक्षण – Chittorgarh News*

ज्ञानदीप केयर होम का किया निरीक्षण

*ट्रक में भरा 168 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*

ट्रक में भरा 168 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार

 

Leave a Comment