चित्तौड़गढ़। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 88 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ लोकसभा क्षेत्र में लगभग 67.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने में बुजुर्ग व उम्रदराज भी पीछे नहीं रहे, इसी क्रम में शुक्रवार को हुए मतदान में जिले के सुदूर भेंसरोड़गढ़ के मेघनीवास गांव में मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया। मेघनीवास गांव के निवासी 101 वर्षीय केलाजी धाकड़ पिता नंदा धाकड़ ने अपने बूथ 202 पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। जहां पोलिंग पार्टी द्वारा ससम्मान उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया।
Post Views: 4,197