लोकसभा आम चुनाव, 2024
चित्तौड़गढ़ लोकसभा में 67.83 प्रतिशत हुआ मतदान
चित्तौड़गढ़, 26 अप्रैल। लोक आम चुनाव, 2024 के तहत शुक्रवार को हुए मतदान में लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। प्राप्त अंतरिम आंकड़ों के अनुसार चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में अनुमानतः 67.83 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतरिम आंकड़ों के अनुसार विधानसभा मावली में 66.01%, वल्लभनगर में 62%, कपासन में 65.27%, बेगू में 69.01%, चित्तौड़गढ़ में 65.45% निंबाहेड़ा में 74.6%, बड़ी सादड़ी में 66.5% तथा प्रतापगढ़ विधानसभा में 73.62% मतदान रहा।
Post Views: 4,812