नगर माहेश्वरी सभा के चुनाव निविर्रोध सम्पन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। नगर माहेश्वरी सभा के लिए अध्यक्ष एवं कायर्समिति के सदस्यों के लिए शनिवार को चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रहलाद पुंगलिया ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया चुनाव पयर्वेक्षक लक्ष्मीलाल काबरा एवं लक्ष्मीलाल सोमाणी की उपस्थिति में सहायक निवार्चन अधिकारी शिवलाल पोरवाल, श्याम मनोहर काकाणी, पवन काबरा, नरोत्तम हेड़ा, राकेश खटोड़, ललित लढ्ढा, विनोद न्याति, अकिंत गट्टानी के सहयोग से महेश भवन कुम्भानगर में प्रारम्भ की गई। निर्विरोध निर्वाचन हुए चुनाव में नगर सभा अध्यक्ष राकेश कुमार मंत्री व कायर्समिति सदस्य मुकेश कुमार सोमाणी, कैलाश चन्द्र तोतला, घनश्याम लाल काबरा, प्रहलाद राय काकाणी, सुदेश न्याति, सुनील धुप्पड़, राजेन्द्र कुमार आगाल, दशरथ काबरा, सतीश धूत, महेश डागा, शम्भुलाल सोमाणी, नारायण लाल जागेटिया, प्रमोद कुमार काबरा, सुनील कुमार राठी, धर्मप्रकाश गदिया, राजेश कुमार मुन्दड़ा, बसन्त कुमार भराडिया, संजय गट्टानी, नरेश चन्द्र न्याति, कैलाश चन्द्र देवपुरा, अरविन्द तोषनीवाल, अशोक कुमार कलंत्री, शिव कुमार आगाल, नरेन्द्र बहेड़िया, सतीश कुमार अजमेरा निर्वाचित हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी निवार्चित पदाधिकारीयों को प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश गग्गड़, तदथर् समिति संयोजक अनिल ईनाणी, सचिव धर्मेंद्र सोमाणी, सह संयोजक भरत कुमार लढ्ढा की उपस्थिति में शपथ दिलाकर निवार्चन प्रमाण पत्र दिये गये। निवार्चन मण्डल की ओर से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया।

*सैनिक स्कूल में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित – Chittorgarh News*

सैनिक स्कूल में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित

*11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ – Chittorgarh News*

11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ

*तीन देश व 14 राज्यों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक आक्या का किया सम्मान – Chittorgarh News*

तीन देश व 14 राज्यों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक आक्या का किया सम्मान

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

अपने एंड्रॉयड मोबाइल के प्ले स्टोर से आज ही Chittorgarh News एप डाउनलोड कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खास खबरें।

 

 

Leave a Comment