सैनिक स्कूल में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में शनिवार को स्कूल के शंकर मेनन सभागार में 1991-98 बैच के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल के पूर्व छात्र स्कूल नंबर 798 एवं वतर्मान में भारत के मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया रहे। मुख्य अतिथि का स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य
लेफ्टिनेंट कनर्ल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक ने स्वागत किया।

बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन हुआ, जिसमें 1991-98 बैच के पूर्व छात्रों ने अपना सिल्वर जुबली मनाया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य ने स्वागत भाषण देते हुए स्कूल एवं छात्रों के विकास हेतु कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल के परिणाम को सुधारने के लिए अलग से कक्षाएं लगाई जा रही है। एनडीए परिणामों को बेहतर बनाने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा कई पहल की गई है, जैसे स्टाफ सदस्यों और बाहर से विशेषज्ञ संकाय द्वारा नियमित कक्षाएं, एनडीए के मॉक टेस्ट आदि शामिल हैं। एसएसबी की तैयारी हेतु छात्रों के लिए अनेक कक्षाएं लगाई जा रही हैं। छात्रों के सम्पूर्ण विकास हेतु अंग्रेजी में डायलोग कायर्क्रम, क्लब गतिविधिया,
फेकल्टी डवलपमेंट, केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम, साहित्यक गतिविधियां, खेलकूद आदि कई गतिविधिया संचालित की जा
रही है। एक भारत श्रेष्ठ भारत, जी-20, पुनीत सागर अभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मतदाता शिक्षा और
चुनावी साक्षरता को बढ़ावा के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कायर्क्रम आदि भी आयोजित किए जा रहे
हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा कि मेहनत का कोई शॉर्ट कट या विकल्प नहीं है। न्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत अहम है। सिल्वर जुबली
बैच के पूवर् छात्र कनर्ल सुभाष ओला ने सिल्वर जुबली बैच की तरफ से सभी का स्वागत किया। पूवर् छात्रों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं स्कूल स्टाफ का अभिनंदन किया गया। कैप्टन ओविन्दर डिप्टी कमांडेंट एवं सुभाष कुल्हारी ने भी अपनी पुरानी यादों को सभी के साथ सांझा किया। स्कूल के प्राचायर् ने स्कूल परिवार की ओर से सभी पूवर् छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया किया। स्कूल कैप्टन अखिलेश कुमार ने सभी का आभार जताया।

मंच का संचालन कैडेट परीक्षित ने किया। इस मौके पर पूवर् छात्र एवं वतर्मान मे चित्तौडग़ढ़ के एसपी राजन दुष्यंत, डॉ. के एस कंग, शरद गंगवार, राव नरेंद्र सिंह, डॉ अजय सिंह राजपुरोहित, कनर्ल जयवधर्न सिंह, कनर्ल सुभाष, विंग कमांडर पवन
बेनीवाल, कनर्ल देवेंद्र जीत चैहान, कनर्ल वीरेंद्र सिंह चैधरी, विंग कमांडर पंकज गुप्ता सहित सिल्वर जुबली बैच के सभी पूवर् छात्र एवं स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर शाम को स्कूल के इंडोर स्टेडियम में एक बास्केटबॉल मैच का आयोजन हुआ।

*11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ – Chittorgarh News*

11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ

*तीन देश व 14 राज्यों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक आक्या का किया सम्मान – Chittorgarh News*

तीन देश व 14 राज्यों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक आक्या का किया सम्मान

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

अपने एंड्रॉयड मोबाइल के प्ले स्टोर से आज ही Chittorgarh News एप डाउनलोड कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खास खबरें।

 

 

Leave a Comment