यति नरसिहानन्द के बयान के बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश,राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। हाल ही में पुजारी यति नरसिहानंद सरस्वती के द्वारा दिए गए पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलेह वसल्लम के बारे में विवादित बयान को लेकर देश भर के मुस्लिम समाज में आक्रोश है। इसी को लेकर शनिवार को तंजीम उल्माए अहले सुन्नत संस्था के बैनर तले मौलाना व मस्जिद के इमाम सहित समाज के शीर्ष व्यक्तियों के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कार्यवाही की मांग की हैं।ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि डासना देवी मंदिर, गाजियाबाद (यूपी) के मुख्य पुजारी यति नरसिंह आनंद सरस्वती द्वारा हाल ही में पैग़म्बर हजरत मुहम्मद साहब सलल्लाहु अलिही वसल्लम के बारे में आपत्तिजनक और ईशनिंदा वाली टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वीडियो से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो को ,एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था।  यति नरसिंहानंद सरस्वती ,एक जाना-माना नफरत फैलाने वाला व्यक्ति है जो अक्सर इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाता रहता है। ताजा टिप्पनीयां सभी सीमाओं को पार करती हैं और सांप्रदायिक विद्वेष को भड़काने का काम जानबूझकर किया गया। प्रयास है, जो देश की शांति और स्थिरता के लिये एक गंभीर खतरा है। इसी तरह से पूर्व में भी नुपुर शर्मा,नवीन जिन्दल,रामगिरी महाराज सहित कई नफरत फ़ैलाने वाले व्यक्तियो ने इस्लाम व पैग़म्बरे इस्लाम के बारे में अलग-अलग समय पर आपत्तिजनक टिप्पणियॉ अपने बयानों के ज़रिये की हैं और इन पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होने की वजह से आज ऐसे देश की अखंडता को तोड़ने वाले विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा मिलने लगा

ज्ञापन के द्वारा विशेष समुदाय के लोगों द्वारा कि यति नरसिंहानंद के खिलाफ उनकी भड़काऊ और अपमानजनक टिप्पणी के लिये, तत्काल कानूनी कार्रवाई हो और सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से आपत्तिजनक वीडियो को हटाने तथा ऐसी खतरनाक सामग्री के प्रसार की अनुमति देने के लिए, इन प्लेटफार्मों को जवाबदेह ठहराया धार्मिक हस्तियों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषाओ को रोकने और ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिये, सख्त कदम उठाना अति आवश्यक बताया, अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा मिलेगा।

यह खबरे भी पढ़ें…

*कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन – Chittorgarh News*

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन

*पहले ही दिन जमा “जयकारा” में गरबे का रंग – Chittorgarh News*

पहले ही दिन जमा “जयकारा” में गरबे का रंग

*नवरात्रि डांडिया महोत्सव में पहले दिन बेस्ट डांडिया खेलने वालों को किया पुरस्कृत – Chittorgarh News*

नवरात्रि डांडिया महोत्सव में पहले दिन बेस्ट डांडिया खेलने वालों को किया पुरस्कृत

*समाज कल्याण सप्ताह के तहत मनाया अपराधी सुधार दिवस – Chittorgarh News*

समाज कल्याण सप्ताह के तहत मनाया अपराधी सुधार दिवस

*सीएचसी में युवकों की पलटन ने कि ईसीजी मशीन भेंट – Chittorgarh News*

सीएचसी में युवकों की पलटन ने कि ईसीजी मशीन भेंट

*ट्रेन देरी से आई रिफंड नही दिया तो एडवोकेट ने किया केस,उपभोक्ता मंच ने लगाया जुर्माना – Chittorgarh News*

ट्रेन देरी से आई रिफंड नही दिया तो एडवोकेट ने किया केस,उपभोक्ता मंच ने लगाया जुर्माना

 

Leave a Comment