चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में द्वितीय दिन माता की भव्य आरती एवं धूप हवन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
शुभम शर्मा व शुभम काबरा ने बताया की दूसरे दिन मिक्स कपल डांडिया प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे पुरुष पुरुष,महिला पुरुष और महिला महिला ने अपना जोड़ा बना कर मिक्स कपल डांडिया और गरबा नृत्य के द्वारा माता की भक्ति करते हुए भाग लिया ।
राज भाटी व दक्ष जैन ने बताया की उक्त प्रतियोगिता में 152 जोड़ो ने पंजीयन करवाया जिसमे से प्रथम स्थान मंजु खमोरा पूर्वा खमोरा,द्वितीय ट्विंकल वैष्णव टिया वैष्णव सांत्वना मनीष वेद दीपक सालवी,अंजलि लक्षकार अमित सालवी,ज्योति सनाढ्य दिव्यंम सोमानी,आयुषी माहेश्वरी कार्तिक,सीमा सोनी लक्ष्मी उपाध्याय पुरुस्कार विजेता रहे। बेस्ट ऑफ द डे डांडिया अजय सोनी रहे। साथ ही पांच सर्वश्रेष्ठ बच्चों किनिशा, हीरल,लविशा,सिया, नव्या को पुरुस्कार दिया।
विजेता प्रतिभागियों को अतिथि उपभोक्ता भंडार के उपाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी,डूंगला मंडल अध्यक्ष सुनील मेनारिया,ललित पोखरना, ऐकैसी के डायरेक्टर धीरज बिलोची, संरक्षक दिलीप नंदावत,अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, संयोजक शैलेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा पुरुस्कार दिए गए।
अतिथियों का स्वागत मोनू सलूजा,शोभित जैन,शुभम शर्मा,मंगलम काबरा,दक्ष जैन,शुभम काबरा,राजगोपाल भाटी,राजकुमार सिगलीघर ने उपरना ओढ़ा कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।
शोभित जैन ने बताया की मेवाड़ स्तरीय रविवार को मिसेज मेवाड़ डांडिया प्रतियोगिता होगी जिसमे मिसेज मेवाड़ डांडिया का चयन होगा, विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएंगे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन – Chittorgarh News*
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन