लोकसभा की याचिका समिति 7 जुलाई से 11 जुलाई तक उदयपुर, मुंबई और कोच्चि में दौरा कर करेगी विभिन्न याचिकाओं का अध्ययन
चित्तौड़गढ़। लोकसभा की याचिका समिति 7 जुलाई से 11 जुलाई तक उदयपुर, चित्तौड़गढ़, मुंबई और कोच्चि का दौरा करेगी। इस दौरे का उद्देश्य विभिन्न याचिकाओं और उनसे जुड़े विषयों का अध्ययन बताया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी इस दौरे का नेतृत्व करेंगे, जबकि अन्य सांसद सदस्य और हितधारक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ भी संवाद होगा।
समिति के कार्यक्रम के अनुसार—
7 जुलाई: उदयपुर व चित्तौड़गढ़
8 जुलाई: चित्तौड़गढ़
9-10 जुलाई: मुंबई
11 जुलाई: कोच्चि
इस दौरान समिति खनन, बैंकिंग और एयरपोर्ट से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श करेगी।
पर सवाल ये उठता है…
क्या केवल दौरे करने से खनन क्षेत्र की समस्याएं, पर्यावरण प्रदूषण या बैंकिंग सेक्टर की विसंगतियां दूर हो जाती हैं?
क्या इन दौरों में केवल खानापूर्ति होती है, या फिर असली मुद्दों से ध्यान भटका कर ‘ठेकेबाजी’ और ‘सेटिंगबाजी’ का रास्ता साफ किया जाता है?
खनन क्षेत्रों में प्रदूषण और पर्यावरण क्षति की वर्षों से शिकायतें हैं, पर क्या इन समितियों के दौरों से कभी कोई ठोस कार्रवाई निकली है?
या फिर ये दौरे सिर्फ चाय-नाश्ते और फाइलों की औपचारिक समीक्षा तक सीमित रह जाते हैं?
जनता जानना चाहती है—
दौरे के बाद कितनी याचिकाओं पर ठोस कार्रवाई होती है?
क्या दौरे के बाद किसी उद्योग को बंद किया गया या उस पर सख्ती की गई?
क्या जनता की शिकायतों को प्राथमिकता मिली या केवल रस्मी दस्तावेज़ों में दर्ज होकर रह गई?
यह खबरें भी पढ़ें:
खनन माफियाओं पर कार्रवाई या राजनैतिक संरक्षण?
चित्तौड़गढ़ में पर्यावरण की दुर्दशा पर रिपोर्ट फिर ठंडे बस्ते में
सांसद निधि से किसको मिला फायदा?
*शहर में मातमी धुनों पर निकला ताजियों का जुलूस, या हुसैन के नारों से गूंजा चित्तौड़गढ़ – Chittorgarh News*
शहर में मातमी धुनों पर निकला ताजियों का जुलूस, या हुसैन के नारों से गूंजा चित्तौड़गढ़
*देश के कई हिस्सों में जियो नेटवर्क ठप, 6 जुलाई की शाम 8 से 10.30 बजे तक रही बड़ी समस्या – Chittorgarh News*
देश के कई हिस्सों में जियो नेटवर्क ठप, 6 जुलाई की शाम 8 से 10.30 बजे तक रही बड़ी समस्या
ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पोती उदयपुर रेफर – चित्तौड़-निंबाहेड़ा रोड पर दर्दनाक हादसा
चित्तौड़गढ़ में संथारा विशेषज्ञ छोटे जैन दिवाकर धर्म मुनि जी म.सा. का मंगलमय चातुर्मास प्रवेश
*ज्ञानदीप केयर होम का किया निरीक्षण – Chittorgarh News*