In the public hearing, the District Collector heard the complaints of the people regarding lack of
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को डूंगला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आलोद के भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा केंद्र में रात्रि चैपाल आयोजित की गई। रात्रि चैपाल में पंचायत के विभिन्न गांवों के लोग अपनी समस्याओं लेकर उपस्थित हुए। जिला कलक्टर ने एक-एक कर ग्रामीणों को अपने समक्ष बैठाकर उनके अभाव- अभियोग सुनकर उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निदर्ेशित किया। रात्रि चैपाल में खेत से विद्युत लाइन हटाने, आबादी विस्तार करने, विद्यालय में चारदीवारी व छत निमार्ण, अतिक्रमण हटाने, शमशान के रास्ते पर पुलिया निमार्ण, पानी की टंकी निमार्ण करवाने आदि प्रकरणों में अधिकारियों को मौका देखकर नियमानुसार कायर्वाही करने, समस्याओं को ग्राम पंचायत स्तर पर आम सहमति से सुलझाने का प्रयास करने, पानी, बिजली, सड़क, खाद्य सुरक्षा, पेंशन, पीएम आवास, सामाजिक न्याय की योजनाओं, कायोर्ं की गुणवत्ता सहित सरकारी विभागों से संबंधित 40 से अधिक प्रकरणों में आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए अधिकारियों को निदर्ेशित किया। जिला कलेक्टर ने मनरेगा, स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र आदि की स्थिति की जानकारी लेकर किसी प्रकार की समस्या को स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से सूचित करने को कहा। उन्होंने विभिन्न विभागों के कायोर्ं की समीक्षा कर अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने, आगामी वषार् ऋतु को ध्यान में रखते हुए जल प्रबंधन करने, मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय करने के साथ ही अधिकारियों को संवेदनशीलता और सकारात्मकता के साथ कायर् करने के निदर्ेश दिए।
प्रतिभावान विद्याथिर्यों को सम्मानित कर किया संवाद
जिला कलक्टर ने उत्कृष्ठ प्रदशर्न करने वाले प्रतिभावान विद्याथिर्यों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्याथिर्यों से उनके केरियर, यूपीएसी की तैयारी, खेल के क्षेत्र में कैरियर आदि के बारे में संवाद कर उनकी जिज्ञासाएं शांत की। जिला कलक्टर ने विद्याथिर्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा में कम या ज्यादा नंबर लाने से जीवन में ज्यादा फकर् नहीं पड़ता है। जीवन में मेहनत और संतुष्टि का महत्व अधिक होता है। करियर को लेकर अभी बहुत ज्यादा तनाव ना ले। जागरूक रहे और योग्य बने। काम कोई भी हो उसमें संतुष्टि ज्यादा महत्वपूणर् होती है। जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। बच्चे खेल जरूर खेलें। जिला कलक्टर ने विद्याथिर्यों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य कायर्कारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक, सीएमएचओ डॉ ताराचंद गुप्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनित कुमार, अधीक्षण अभियंता एस के सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, डीपीएम राजीविका महेंद्र मेहता, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान डाॅ शंकर लाल जाट, जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।