चित्तौड़गढ़। प्रातः स्मरणीय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर श्री बालाजी व्यायामशाला पर आयोजित महिला, पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
जानकारी देते हुए व्यायामशाला संचालक पहलवान कमलेश गुर्जर ने बताया कि रविवार को गांधीनगर स्थित व्यायामशाला पर राजस्थान कुश्ती संघ के महासचिव भंवरसिंह चौहान, संरक्षक विष्णु शर्मा, आलोक सिंह राठौड़, विजय माली, प्रदीप सिंह शक्तावत, नानालाल सालवी की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण व महाराणा प्रताप के उद्घोषण के साथ जन्मोत्सव मनाया। प्रतियोगिता से पूर्व मुख्य अतिथि भंवरसिंह चौहान का राजस्थान कुश्ती संघ के महासचिव नियुक्त होने पर मेवाड़ी पगड़ी, शॉल व माल्यार्पण से अभिनन्दन किया गया साथ ही अतिथियों का स्वागत किया गया।
पहलवान कमलेश गुर्जर ने बताया कि रविवार को आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग 45 किग्रा में तरूण राव प्रथम, गिरिवर सिंह भाटी द्वितीय, देवेन्द्र मेनारिया तृतीय रहे। 50 किग्रा में देवीसिंह चौहान प्रथम, बालकिशन भांड द्वितीय, सुन्दर भाण्ड तृतीय, 55 किग्रा में रणवीरसिंह राठौड़ प्रथम, सुनिल गुर्जर द्वितीय, अर्जुन माली तृतीय, 60 किग्रा में रोहित रेगर प्रथम, महेन्द्र आमेरिया द्वितीय, सुनिल भील तृतीय, 65 किग्रा में अभयसिंह चौहान प्रथम, देवेन्द्र सिंह राठौड़ द्वितीय, प्रकाश जाट तृतीय रहे। 70 किग्रा में हिमांशु भांड प्रथम, राकेश जाट द्वितीय, मनोहर तेली तृतीय रहे। 75 किग्रा में रामनिवास गुर्जर प्रथम, हर्षवर्धनसिंह भाटी द्वितीय, रोहित जाट तृतीय, 85 किग्रा में राहुल गुर्जर प्रथम, प्रदीप माली द्वितीय, प्रहलाद गुर्जर तृतीय, 90 किग्रा में शुभम तेली प्रथम, मनन शर्मा द्वितीय, गौरव आचार्य तृतीय, 90 प्लस में राकेश शर्मा प्रथम, गौरव अहीर द्वितीय, देवराज गुर्जर तृतीय रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग 45 किग्रा में भाग्यश्री सालवी प्रथम, अंजली गोस्वामी द्वितीय, तारा अहीर तृतीय, 50 किग्रा में वेदिका सालवी प्रथम, कंचन जाट द्वितीय, राधिका धाकड़ तृतीय, 55 किग्रा में लक्ष्मी गुर्जर प्रथम, सीता गुर्जर द्वितीय, शालिनी शर्मा तृतीय रही। 60 किग्रा में अुजु अहीर प्रथम, सुनिता वैष्णव द्वितीय, राधा धाकड़ तृतीय व 65 किग्रा भार वर्ग में राकन्या गुर्जर प्रथम, प्रमीला गुर्जर द्वितीय, बिन्दु रेगर तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता पहलवानों को अतिथियों द्वारा नकद पुरूस्कार व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।