जंगल में पहाड़ी से 2 करोड़ की कीमत का 12 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा बरामद

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

बिजयपुर थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 

2 करोड़ की कीमत का 12 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त 

चितौडगढ। बिजयपुर थाना पुलिस ने रावत का तालाब के पास नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बोलेरो पिकअप से 12 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जप्त किया गया है। जब्त डोडाचूरा की अनुमानित कीमत करीब दो करोड रुपए है।

बिजयपुर थाना पुलिस द्वारा जब्त की गई डोडा चूरा से भरी लावारिस पिकअप।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकल स्पेशल एक्ट एंव अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु नाकाबंदी एवं गश्त के दौरान रावत का तालाब से तेली का तालाब जाने वाले रास्ते पर वन विभाग की बाउण्ड्री के गेट के सामने करीब 200 मीटर की दूरी पर जंगल में पहाडी की ढलान पर एक सफेद रंग की महिन्द्रा कम्पनी की बोलेरो पिकअप में काले रंग के प्लास्टिक के 61 कट्टों में भरा हुआ कुल 12 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जप्त कर कार्यवाही की गई। जिस पर थाना बिजयपुर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।मौके से फरार आरोपी व अवैध डोडाचूरा परिवहन के खरीद-फरोख्त में सम्मिलित तस्करो की तलाश जारी है।

Leave a Comment