नौ तपा के साथ ही भीषण गर्मी का दौर जारी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में झुलसा देने वाली गर्मी का दौर जारी है। मई का महीना खत्म होने के साथ ही अब ‘नौतपा’ का दौर शुरू हो गया है।इस दौरान 9 दिनों तक अत्यधिक भीषण गर्मी पड़ेगी। कहा जाता है की ज्येष्ठ महीने के पहले 9 दिनों में सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होता है जिसकी वजह से भीषण गर्मी पड़ती है, जिसे नवतपा भी कहा जाता है, इससे मानसून कैसा रहेगा इसका भी पूर्वानुमान लगाया जाता है, माना जाता है की नौतपा में जितनी तेज गर्मी होती है उतनी बारिश भी अच्छी होती है।

बहरहाल चितौड़गढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है, जिसके मद्देनजर प्रशासन के साथ-साथ ही समाजसेवी संस्थाओं ने भी आमजन के लिए सेवा प्रारंभ कर दी है।
नगर परिषद की ओर से पिछले तीन दिनों से पानी के टैंकर से सड़कों को गिला करके गर्मी से राहत पहुंचाई जा रही है, वहीं नगर परिषद के द्वारा आमजन के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पीने की पानी की कैनो का प्याऊ लगाए गए है। जिससे आमजन अपनी प्यास बुझा सके।

कई समाज सेवी संस्थाओं ने भी मुख्य चौराहों पर पीने के पानी की व्यवस्था करवाई है। वही नगर परिषद ने शनिवार को नवाचार करते हुए एक ऑटो के माध्यम से भी पिने के पानी की व्यवस्था की गई है ये ऑटो विभिन्न चौराहों पावटा चौक, सब्जीमंडी, सुभाष चौक ,राणा सांगा बाजार,नेहरू बाजार, कलेक्ट्रेट चौराहा, बुंदीरोड, नई पुलिया इत्यादि मुख्य स्थानों पर घुमाया जा रहा है। जिससे आमजन अपनी प्यास बुझा सके।

बहरहाल भीषण गर्मी के मध्य नजर चित्तौड़गढ़ में लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं महिलाएं स्कार्फ का उपयोग कर रही है तो वहीं पुरुष गमछा लगाकर बाहर निकल रहे हैं, साथ ही तेज धूप दुपहिया वाहन धारकों को खासी परेशान कर रही है, नौतपा शुरू होते ही घरों से बाहर निकलते ही ऐसा लगने लगा है की मानो आग बरस रही हो। ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में और भी वृद्धि देखने को मिल सकती है।

Leave a Comment