परचम कुशाई के साथ हुआ हज़रत कमरूशाह बाबा के 47वें उर्स का आगाज

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Hazrat Baba Kamrushah’s three-day 47th Urs begins

चित्तौड़गढ़। रेल्वे स्टेशन क्षेत्र स्थित में कोमी एकता की मिसाल हजरत बाबा कमरूशाह चिरागरान दिवानगान हुसैनी रहमतुल्लाह अलेह का तीन दिवसीय 47वाँ सद्भावना सालाना उर्स मुबारक का आगाज रविवार को अलम शरीफ चढ़ाने के साथ हुआ एवं 27मई सोमवार को महफिल मिलाद शरीफ होगी। 28 मई को महफिल ए शमा होगी साथ उर्स का समापन होगा जिसको लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है।

28 मई को दोपहर 4 बजे मस्जिद रेल्वे स्टेशन से चादर शरीफ का जुलूस शानो शौकत और अकीदत के साथ निकाला जाएगा जो आस्ताने पर पहुंचेगा व बाद नमाज-ए-ईशा महफीले कव्वाली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें
कव्वाल निशार एहसान एण्ड पार्टी सूफी कलाम पेश करेंगे
रात में 2 बजे बाद रंग की महफिल में कुल की रस्म अदायगी के साथ उर्स का समापन होगा। 28 मई को बाद नमाज मगरिब लंगर तकसीम किया जायेगा। उर्स कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का दौर जारी है कमेटी के सभी मेंबरान तैयारियों में लगे हुए है। रविवार को अलम की रस्मने दौरान स्टेशन मस्जिद के इमाम हाफिज शमशाद आलम अशरफी, सलीम भाई , यूसुफ कुरेशी, आसिफ खान ,सेट्टी भाई, मन्नू भाई, शोराब खान, रफीक खान, अज्जू खान, रफीक भाई, जुबेर अहमद, समीर, कालू भाई सहित कई लोग शामिल हुए।

Leave a Comment