इंडियन ऑयल डिपो में मॉक ड्रिल का आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था का किया परीक्षण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
 Mock drill conducted at Indian Oil depot, security system tested
चित्तौड़गढ़। जालमपुरा स्थित इंडियन ऑयल डिपो में मंगलवार को एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य किसी आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी का आकलन करना था। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं प्रशिक्षण के लिए इस प्रकार की मॉक ड्रिल आयोजित करता है, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा आने की स्थिति में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के सुरक्षा अधिकारी व कर्मचारी, अग्निशमन विभाग के अधिकारी व जवान शामिल हुए। मोक ड्रिल के दौरान यह अभ्यास किया गया कि डिपो में आगजनी या विस्फोट जैसी अप्रिय घटना घटित होने की स्थिति में किस प्रकार से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता है। इसके तहत रेस्क्यू ऑपरेशन, दमकल की त्वरित कार्रवाई, घायल लोगों को प्राथमिक उपचार पहुंचाना और आपातकालीन सेवाओं की तैनाती जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस मॉक ड्रिल को देखकर अधिकारीगण संतुष्ट नजर आए और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की सराहना की। मौके पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, संबंधित थानों के अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
अपने मोबाइल में स्क्रॉल करके और भी खबरें देखें…

Leave a Comment