Musical Shrimad Bhagwat Katha continues
चित्तौड़गढ़। शहर के शिवलोक कॉलोनी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी उमड़ रहे है। श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक डॉ कुसुम कामिनी शर्मा नें अपने श्री मुख से कथा का वाचन करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, चाहे उसका परिणाम कुछ भी हो। व्यक्ति को कर्मों के फल की चिंता नहीं करनी चाहिए, उसे अपनी बुद्धि और ज्ञान का प्रयोग करना चाहिए। जो व्यक्ति सुख-दुख में समान रहता है और उसे अपनी इंद्रियों और मन पर नियंत्रण रखता है, वह स्थिर बुद्धि वाला होता है। हमें अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए, चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो। हमें बिना फल की इच्छा के कर्म करना चाहिए और सुख-दुख को समान रूप से सहन करना चाहिए। हमें आत्मा की शाश्वतता पर विश्वास करना चाहिए, मोह और डर से मुक्ति प्राप्त करनी चाहिए। आत्मा अद्भुत है और इसे हर कोई पूरी तरह से नहीं समझ सकता है। जो शरीर में रहता है, वह कभी नहीं मारा जा सकता, इसलिए शोक की कोई आवश्यकता नहीं है। जो व्यक्ति भोग की इच्छा से मुक्त होता है, जो खुद को कर्ता के रूप में नहीं देखता, वह स्थायी शांति प्राप्त करता है। इसके अलावा, अगर कोई मृत्यु के समय भी ऐसा ही रहता है, तो वह भगवान के राज्य में प्रवेश कर सकता है। मनुष्य का समर्पण भाव है, ईश्वर प्राप्ति का साधन है। भगवान श्री कृष्ण नें स्वयं कहा है कि जो भी भक्ति पूर्ण समय मुझे पुकारता है मैं उसी का हो जाता हूं, भगवान श्री कृष्णा स्वयं कहते हैं भक्त है जब ही भगवान है पर भक्त बिना भगवान अधूरे हैं। इस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी संख्या में भक्तजन कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं। कथा में बंटी नागर, राजेश सुमन, विक्रम पंडित और लखन महावर वाद्य यंत्रों पर साजिंदो की भूमिका निभा रहें है।
6
जिले में सफाई अभियान की शुरुआत गुरुवार से
चित्तौड़गढ़। कपासन क्षेत्र के धमाणा धोबी खेड़ा गांव के सात वर्षीय बच्चे के घर पर गर्म पानी हाथ पर गिरने से एक हाथ झुलस गया, जिसे परिजन उसे कपासन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लेकर गए, जहां हाथ अधिक झुलसने के कारण उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। इसी तरह मांगरोल गांव निवासी भंवर पुत्र गौधारी रेगर अपने घर पर रसोई में दूध गर्म करने गए थे। उसी दौरान काम से रसोई से बाहर गए, पीछे से गैस चालू होने पर पर पुनः जब वे लौटे तो उन्होंने गैस जलाने के प्रयास में अचालक गैस भभक जाने से दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गयेे, जिस पर पड़ोसियो ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*चित्तौड़ी आठम पर कालिका माता मंदिर में हवन कर चढ़ाई ध्वजा – Chittorgarh News*
*आईपीएल टी 20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*तेज बौछारों के साथ हुई बारीश से सड़के हुए जलमग्न – Chittorgarh News*