चित्तौड़गढ़। अंजुमन फेजाने ख़्वाजा गरीब नवाज़ कमेटी गणेशपुरा में सदर पद के लिए रोशन अली को निर्विरोध चुना गया। कमेटी सदस्यों ने काज़ी ए शहर अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी का माला पहनाकर इस्तकबाल किया। सदर रोशन अली, नायब सदर चंदू लाला, सेकेट्री रफीक खान पठान, खजांची सलीम अली ने सभी का शुक्रिया अदा किया। शहर काज़ी की सरपरस्ती में परिंडे लगाए गए ल, इस मौके पर काज़ी ए शहर ने सबको अपने घरों की छतों पर परिंडा रखने की अपील की और साथ ही खर्चीली शादियां, नाच गाने डी सख्ती के साथ बंद करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदारान और ईमाम हजरात को सख्ती से पहल करनी होगी।
सदर रोशन अली ने काज़ी ए शहर की मुहिम हमारी पहल नेकी की राह में 51 परिंडे देने का ऐलान किया।
इस मौके पर कमेटी के मेंबरान व जिम्मेदारन में अजीज़ खान पठान, फारूख मोहम्मद शेख, असलम शेख़, सोनू खान पठान, रईस खान पठान, इरफान खान पठान, रईस खान, बाबू खान,आसिफ अली इंसाफ देशवाली, रज्जाक खान पठान, आरिफ खान, मुमताज खान, जावेद खान, इकबाल हुसैन, रेहान कंपाउंडर, छोटू खां, सत्तार अली, शकील अली, शरीफ खां, मुश्ताक खान, इकबाल मास्टर, बशीर खान आदि मौजूद थे।