कोटा। चित्तौड़गढ़–कोटा हाईवे पर धनेश्वर टोल प्लाजा के निकट ट्रेलर व कार की भिड़ंत में एक आरपीएस अधिकारी की मौत हो गई, वहीं दुर्घटना में बेंगु में तैनात डिवाइसपी अंजली सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें कोटा के एक चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़- कोटा नेशनल हाईवे 27 पर शुक्रवार प्रातः निजी कार में सवार आरपीएस राजेंद्र गुर्जर व डिप्टी अंजली की कार व एक ट्रेलर में भिड़ंत हो गई, जिसमें सवार दोनों गंभीर रूपसे घायल हो गए, जिन्हें कोटा के चिकित्सालय में भर्ती जहां चिकित्सकों ने आरपीएस राजेंद्र गुर्जर को मृत घोषित किया वही बेंगु डिप्टी इलाज जारी है। इस हादसे की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई। मृतक आरएसी में कमांडेंट थे यह उनकी पहली नियुक्ति थी ।
Post Views: 42,735