Reconciliation between MP Joshi and MLA Aakya brought life back into BJP.
चित्तौड़गढ़। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के रिश्ते एक बार फिर चर्चा में है। जयपुर के सीएम हाउस में शनिवार देर रात तक मीटिंग चलती रही। दोनों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शमार् की मौजूदगी में अपनी अदावत खत्म कर चुनाव पीएम मोदी के पक्ष में लड़ने का फैसला लिया। चंद्रभान सिंह अब पूरा समथर्न बीजेपी को देने के लिए राजी हो गए है। इतना ही नहीं, बीजेपी से निष्कासित कायर्कतार्ओं को भी वापस पार्टी में लेने की बात हुई।।बताया जा रहा है कि निंबाहेड़ा विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीचंद कृपलानी ने दोनों के बीच मध्यस्थता करते
हुए लंबे अरसे से नाराज एक दूसरे के बीच सुलह करवाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का रास्ता बनाने
का प्रयास किया है।
निर्दलीय समर्थित सभी कार्यकर्ताओं की कुछ दिनों में हो सकती है नियुक्ति
राजधानी जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देर रात तक एक मीटिंग चली। मीटिंग में एक बड़ी राजनीतिक अदावत का अंत हुआ। मीटिंग में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद्र कृपलानी, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और
चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या मौजूद रहे। आलाकमान के निर्देशों पर विधायक कृपलानी सांसद और विधायक के बीच मध्यस्थता के लिए जिला स्तर पर भी कोशिश कर रहे थे। मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में चंद्रभान आक्या ने अपना पूरा समथर्न बीजेपी सरकार को देने का विश्वास दिलाया। साथ ही बीजेपी की और से भी सभी निष्कासित हुए कार्यकर्ताओ को वापस पार्टी में लेने की बात हुई है। आक्या ने बताया कि सभी कायर्कतार्ओं को दो दिन बाद औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल करवाया जाएगा। यह वो बीजेपी कार्यकर्ता है जो विधानसभा चुनाव के दौरान
निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह के साथ जुटे थे।
निंबाहेड़ा विधायक कृपलानी की रही भूमिका
सीएम भजनलाल के निर्देशों के बाद पाटीर् के वरिष्ठ नेता और निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी लगातार दोनों के मनमुटाव को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच विधायक चंद्रभान सिंह ने लोकसभा में भी खुद के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद दोनों के बीच चल रहा शीत युद्ध फिर से सामने आने लगा था। बता
दे कि विधायक चंद्रभान सिंह के साथ समर्थकों का एक लंबा काफिला है। इधर, दोनों के टकराव से कांग्रेस को फायदा मिलने की ज्यादा उम्मीद थी। एक बार फिर सीपी जोशी और चंद्रभान सिंह के एक होने पर कांग्रेस की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है।
विधानसभा चुनाव से अलग हुए दोनों
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या में कई सालों से अंदरखाने टकराव चला आ रहा था। इसके बावजूद दोनों पार्टी के लिए एकजुट होकर काम कर रहे थे। विधानसभा चुनाव में टिकट काटे जाने पर आक्या ने बगावत कर दी और इसका आरोप सीपी जोशी पर लगाया। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने निदर्लीय चुनाव लड़कर जीत भी हासिल की। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी की जमानत भी जब्त हो गई थी। ऐसी स्थिति में आक्या ने स्वयं को जनता का चहेता साबित करते हुए भाजपा को अवगत करा दिया कि विषम परिस्थितियों में भी उसका जनआधार मजबूत है। इसी को लेकर लोकसभा चुनाव में मोदी के चार सौ पार नारे को साकार करने के लिए संभवतः आक्या ने भारी मन से ही नहीं लेकिन समर्थन देना स्वीकार कर लिया है। देखना यह है कि चुनावी चौसर के बीच आने वाले दिनों में मध्यस्थता से कराई गई यह दोस्ती कितनी सार्थक साबित हो पाएगी।
यह खबरें भी पढ़ें…
*वरिष्ठ नागरिकों ने भी ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ – Chittorgarh News*
*मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 प्रारम्भ – Chittorgarh News*
*बाइक पर 20 किलो डोडा चूरा ले जाते दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*14 साल पुराने डोडाचूरा तस्करी में वांछित गिरफ्तार – Chittorgarh News*
पुलिस का संयुक्त रूट मार्च – Chittorgarh News*
कपासन में निकला सीमा सुरक्षा बल व पुलिस का संयुक्त रूट मार्च
*नारकोटिक्स चित्तौड़ ने दो अलग-अलग कार्यवाही में पकड़ी 14 किलो से ज्यादा अफीम – Chittorgarh News*
नारकोटिक्स चित्तौड़ ने दो अलग-अलग कार्यवाही में पकड़ी 14 किलो से ज्यादा अफीम
*अर्बन बैंक ने किया अर्बन सोलर ऋण योजना का शुभारंभ – Chittorgarh News*
*बागोलिया बांध में डायवर्ट होकर आएगा उदयसागर का पानी, 190 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत – Chittorgarh News*
बागोलिया बांध में डायवर्ट होकर आएगा उदयसागर का पानी, 190 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत
*22 साल पुराने मामले में फरार आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार – Chittorgarh News*