The entire Jain community expressed gratitude to the Chief Minister and MP Joshi on the announcement of Bhamashah Panorama.
चित्तौड़गढ़। समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल डॉ. आई एम सेठिया, महासचिव रणजीत सिंह नाहर सहित सभी संघों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा चित्तौड़गढ़ में दानवीर भामाशाह का पैनोरमा निर्माण की घोषणा करने पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ,सांसद सी पी जोशी, धरोहर संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत सहित राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया है।
मंडल के प्रचार सचिव सुधीर जैन के अनुसार सुधीर जैन सहित संरक्षक मंडल सदस्य श्रमण संघ अध्यक्ष अशोक मेहता, साधुमार्गी संघ अध्यक्ष रोशन लाल लोढ़ा, शांत क्रांति संघ अध्यक्ष सुरेश लोढ़ा, मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष सांवर मल बोरिया, दिगंबर संघ अध्यक्ष पारस मल जैन , तेरापंथ संघ अध्यक्ष अजीत ढिलीवाल सहित कोषाध्यक्ष संपत डांगी, महिला अध्यक्ष ज्योति चंडालिया,श्री महावीर जैन नवयुवक मंदा अध्यक्ष एवंत मेहता, युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य नागोरी,प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष डा अरविंद सांखला ने धन्यवाद ज्ञापित कर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस घोषणा से दर्शनार्थी आमजन व पर्यटकों में समर्पण त्याग अहिंसा और सामाजिक वफादारी का एक मजबूत संदेश जाएगा और चित्तौड़गढ़ के त्याग बलिदान के इतिहास में यह अध्याय और जुड़ने से भामाशाह के जीवन चरित्र से सभी को प्रेरणा लेने का सुअवसर मिलेगा।
डॉ. सेठिया के अनुसार चित्तौड़गढ़ दुर्ग के इतिहास में भी जैन समाज के योगदान का बड़ा महत्व है और दुर्ग स्थित कीर्ति स्तंभ सातबीस देवरी और जैन मंदिर इस प्रेरणादायी इतिहास का प्रमुख अंग होने का प्रमाण है और विशेषकर भामाशाह के त्याग पूर्ण जीवन, समर्पण के जीवंत चित्र का अवलोकन से आमजन, देशी विदेशी पर्यटको और भारत की भावी पीढ़ी को विशेष प्रेरणा मिल सकेगी।
समग्र जैन समाज सरकार से अपेक्षा रखता है की इस पैनोरमा के स्थान चयन में अधिक से अधिक पर्यटक लाभ ले सके इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
यह खबरें भी पढ़ें…
*अर्बन बैंक ने किया अर्बन सोलर ऋण योजना का शुभारंभ – Chittorgarh News*
*बागोलिया बांध में डायवर्ट होकर आएगा उदयसागर का पानी, 190 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत – Chittorgarh News*
बागोलिया बांध में डायवर्ट होकर आएगा उदयसागर का पानी, 190 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत
*नारकोटिक्स चित्तौड़ ने दो अलग-अलग कार्यवाही में पकड़ी 14 किलो से ज्यादा अफीम – Chittorgarh News*
नारकोटिक्स चित्तौड़ ने दो अलग-अलग कार्यवाही में पकड़ी 14 किलो से ज्यादा अफीम
*मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 प्रारम्भ – Chittorgarh News*
*बाइक पर 20 किलो डोडा चूरा ले जाते दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
Post Views: 4,982