सीएम शर्मा एवं वित्त राज्यमंत्री चौधरी 12 को निम्बाहेड़ा में विशाल किसान सम्मेलन में करेंगे शिरकत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
CM Sharma and Minister of State for Finance Chaudhary will participate in the huge farmers conference in Nimbahera on March 12th.
निम्बाहेड़ा। भारतीय जनता पार्टी निम्बाहेड़ा द्वारा स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में आगामी 12 मार्च को विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 12 मार्च को पहली बार निम्बाहेड़ा आएंगे, उनके साथ केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रत्याशी सीपी जोशी भी मौजूद रहेगें। इस सम्बंध में मंगलवार को विधायक एवं पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने मंडी कार्यालय में अधिकारियों की तैयारियों को लेकर बैठक ली तथा सभा स्थल व पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया।
विधायक कृपलानी ने बताया कि 12 मार्च को आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार विधानसभा क्षेत्र में पधार रहे हैं, उनके साथ केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहेगें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आज कृषि उपज मंडी प्रांगण में इस किसान सम्मेलन के आयोजन स्थल एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यापक स्तर पर तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस किसान सम्मेलन में जिले के समस्त विधायकों के साथ ही पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के नीमच जिले के विधायकगण भी मौजूद रहेगें।
विधायक कृपलानी ने बताया कि इस किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहली बार निम्बाहेड़ा आ रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर क्षेत्र के किसान वर्ग में खासा उत्साह हैं, वहीं केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के आने से क्षेत्र के अफीम काश्तकारों की समस्याओं के समाधान के साथ ही शेष रहे कार्यों के क्रियान्वयन के लिए पहल होगी।
यह खबरें भी पढ़ें…

*भाजपा ने संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगन हेतु विडियो वैन को दिखाई झंडी – Chittorgarh News*

भाजपा ने संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगन हेतु विडियो वैन को दिखाई झंडी

 

*दो अलग अलग कार्यवाही में 7 किलो 530 ग्राम अवैध अफीम के साथ तीन गिरफ्तार – Chittorgarh News*

दो अलग अलग कार्यवाही में 7 किलो 530 ग्राम अवैध अफीम के साथ तीन गिरफ्तार

Leave a Comment