चित्तौड़गढ़। जिले में बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली और जिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले बीमार को दी जाने वाली चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और महत्वपूर्ण निर्देशित दिए।
जिला कलक्टर ने जिला चिकित्सालय मैं पर्याप्त साफ-सफाई करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हो रहे आईपीडी एवं ओपीडी रोगियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नि:शुल्क दवा एवं नि:शुल्क जांच योजना के तहत जिला चिकित्सालय सहित जिले के विभिन्न उपस्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जा रही दवाइयों के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी रोगियों को दी जाने वाली दवाइयों एवं जांच राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यालयों के बालक-बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण आभा में दर्ज की जा रही जानकारी के संबंध में भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश वैष्णव
सहित बीसीएमओ एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।