चिकित्सा शिविर में 532 विद्याथिर्यों की जांच

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन में तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में चिकित्सा विभाग से डाॅ. शुभम उपाध्याय, डाॅ. अक्षिता व्यास एवं नर्सिंग स्टाफ सीताजाट, इमरान, मीनाक्षी पालीया एवं काली डांगी द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के कुल 532 छात्र-छात्राओं का रक्तजांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का
आयोजन सूयर्कान्त सैनी व्याख्याता के नेतृत्व में हुआ साथ ही प्रधानाचायर् ज्योति लढ्ढ़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment