- 2 फरवरी को होगा प्रथम जिला स्तरीय मदरसा खेल महोत्सव
चित्तौड़गढ़। अल्पसंख्यक कार्यालय चित्तौड़गढ़ द्वारा नवाचार के तहत 02 फरवरी को गुलमोहर गार्डन, सेक्टर नम्बर 5, गांधीनगर में प्रातः 8:30 से सांय 5 बजे तक विभिन्न सामाजिक संस्था एवं भामाशाहों के सहयोग से प्रथम जिला स्तरीय मदरसा खेल महोत्सव “उमंग 2024” का आयोजन किया जा रहा है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जिले में पहली बार नई पहल करते हुए इस प्रकार के खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल महोत्सव में जिले के मदरसा बोर्ड, जयपुर से पंजीकृत मदरसों के लगभग 300 बच्चे भाग ले रहे है। खेल महोत्सव में 11 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए खो खो, रूमाल झपट्टा, कबड्डी, रस्सा करस्सी, 50 मीटर रेस, रिले रेस, भाला फेंक व गोला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews
Post Views: 5,875