लोकसभा चुनाव हेतु विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • लोकसभा आम चुनाव की तैयारी प्रारंभ

चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने 30 विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी के साथ ही प्रभारी लिपिकों की नियुक्ति की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश जारी कर बताया कि लोकसभा आम चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों को संपादित करने के लिए गठित समस्त प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार होंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव संचालन प्रकोष्ठ के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार को प्रभारी एवं तहसीलदार निर्वाचन हर्षित शर्मा और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विवेक व्यास को सहायक प्रभारी, आरओ / एआरओ प्रकोष्ठ के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ और तहसीलदार निर्वाचन चित्तौड़गढ़ को सहायक प्रभारी, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रभारी एवं उप विधि परामार्शी को सहायक प्रभारी, निर्वाचन अनुभाग में लेखा संबंधी कार्य के लिए कोषाधिकारी और वरिष्ठ लेखाधिकारी को प्रभारी एवं अतिरिक्त कोषाधिकारी को सहायक प्रभारी, मतदान दल गठन/ माइक्रो आब्जर्वर नियुक्ति प्रकोष्ठ के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को प्रभारी एवं सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को सहायक प्रभारी, एरिया/सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट व माइक्रो पर्यवेक्षक की नियुक्ति हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी एवं विधि परामर्श कार्यालय, सहायक लोक अभियोजक को सहायक प्रभारी, प्रशिक्षण हेतु सचिव नगर विकास न्यास को प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी भदेसर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), प्रोग्रामर जिला परिषद को सहायक प्रभारी, आवास व्यवस्था हेतु उपखंड मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ को प्रभारी एवं आयुक्त नगर परिषद, तहसीलदार चित्तौड़गढ़ और मैनेजर सर्किट हाउस को सहायक प्रभारी नियुक्त किया है।

आदेशानुसार स्वीप प्रचार प्रसार योजना के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी ( प्रारंभिक), सहायक निदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग और प्रोग्रामर जिला परिषद को सहायक प्रभारी, सुगम्य मतदान प्रकोष्ठ के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को प्रभारी एवं डीपीएम राजीविका, सहायक निदेशक समाज कल्याण, परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई को सहायक प्रभारी, मतपत्रों का मुद्रण एवं वितरण हेतु कोषाधिकारी को प्रभारी एवं अतिरिक्त कोषाधिकारी, लेखाधिकारी पंचायत समिति कपासन, सहायक लेखा अधिकारी पंचायत समिति भदेसर को सहायक प्रभारी, डाक मतपत्र एवं ईडीसी प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर रावतभाटा और उपखंड अधिकारी रावतभाटा को प्रभारी एवं एडीपीसी समसा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय को सहायक प्रभारी, निर्वाचन स्टोर व्यवस्था हेतु जिला रसद अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, लेखा अधिकारी को प्रभारी एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां चित्तौड़गढ़ को सहायक प्रभारी, पी ओ एल एवं वाहन किराया यात्रा भत्ता मतगणना मानदेय भुगतान व्यवस्था के लिए कोषाधिकारी को प्रभारी एवं उपकोशाधिकारी सहायक लेखा अधिकारी पंचायत समिति भोपाल सागर को सहायक प्रभारी, पी.ओ.एल. एवं अल्पाहार तथा कर्मचारी कल्याण संबंधी व्यवस्था हेतु जिला रसद अधिकारी को प्रभारी एवं प्रवर्तन अधिकारी उपखंड निंबाहेड़ा को सहायक प्रभारी, आदेशानुसार वाहन व्यवस्था हेतु उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ को प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी और जिला परिवहन अधिकारी को सहायक प्रभारी, सामान्य व्यवस्था हेतु सचिव नगर विकास प्रन्यास को प्रभारी एवं अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड चित्तौड़, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड निंबाहेड़ा, अभियंता एवीवीएनएल, आयुक्त नगर परिषद, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ को सहायक प्रभारी, चुनाव मार्गदर्शिका तैयार करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को प्रभारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), अति.जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) को सहायक प्रभारी, निर्वाचन व्यय लेखा जांच एवं संधारण हेतु सचिव नगर विकास प्रन्यास को प्रभारी एवं लेखाधिकारी कार्यालय को सहायक प्रभारी नियुक्त किया है।

आदेश के अनुसार सांख्यिकी सूचना एवं जिला निर्वाचन योजना तैयारी हेतु जिला योजना अधिकारी को प्रभारी एवं सांख्यिकी अधिकारी सीएमएचओ और ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी निंबाहेड़ा को सहायक प्रभारी, पेड न्यूज मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, मीडिया प्रकोष्ठ हेतु उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ को प्रभारी एवं सहायक निदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग और सहायक जनसंपर्क अधिकारी को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। वीडियो ग्राफी एवं फोटोग्राफी डाउनलोड वेब कास्टिंग के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर रावतभाटा को प्रभारी एवं संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग और उपनिदेशक ई मित्र समिति को सहायक प्रभारी, कंप्यूटर प्रकोष्ठ आईटी सेल शपथ पत्रों की स्कैनिंग के लिए डीआईओ एनआईसी को प्रभारी एवं उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को सहायक प्रभारी, आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को प्रभारी एवं एस. सी. वाटरशेड एवं सहायक अभियंता पंचायत समिति को सहायक प्रभारी, नियंत्रण कक्ष एवं हेल्पलाइन कक्षा के लिए संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार को प्रभारी एवं सहायक निदेशक एस ई जी पी एफ को सहायक प्रभारी, पर्यवेक्षक व्यवस्था के लिए जिला रसद अधिकारी को प्रभारी एवं अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड चित्तौड़गढ़, खनिज अभियंता चित्तौड़गढ़, जिला आबकारी अधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल, क्षेत्रीय प्रबंधक रीकन को सहायक प्रभारी, ग्रुपिंग रूट चार्ट चेक पोस्ट एवं जॉन चार्ट तथा विधानसभा क्षेत्रवार नक्शा तैयार कराना एवं आई.डी. (बैजेज) प्रकोष्ठ हेतु उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ को प्रभारी एवं जिला परिवहन अधिकारी, सहायक सदर कानूनगो जिला कार्यालय को सहायक प्रभारी, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट तैयार कर वितरण एवं पुनः प्राप्ति हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि आ. और उपखंड अधिकारी गंगरार को प्रभारी एवं उप पंजीयन चित्तौड़गढ़, जिला रोजगार अधिकारी, डीआईओ एनआईसी, उप प्राचार्य डायट चितौड़गढ़, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आर.ओ. को सहायक प्रभारी, डाक प्राप्ति, प्रेषण एवं मीटिंग व्यवस्था हेतु कार्यालय अधीक्षक जिला कार्यालय को प्रभारी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय को सहायक प्रभारी, अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए संबंधित एआरओ को प्रभारी एवं समस्त तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment