- जिला कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट का आकस्मिक निरीक्षण
चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आज कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर स्थित उपखंड अधिकारी कार्यालय, जिला रोजगार कार्यालय, साक्षरता, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न पत्रावलियों एवं रजिस्टरों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वह अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 9.30 बजे आवश्यक रूप से उपस्थित होकर कार्यों को संपादित करें।
उन्होंने विभिन्न कार्यालय में बंद पड़ी लाइट को चालू करने एवं कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा की अधिकारी, कर्मचारी राहत के प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें।
उन्होंने कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं, उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। उन्होंने न्याय, लेखा, निर्वाचन, विजिलेंस सहित सभी अनुभागों का भी निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरानकार्यालय अधीक्षक मुकेश ईनाणी सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews