चित्तौड़गढ़। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 1:30 बजे विचार गोष्ठी कर गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि इस दौरान चौधरी व जाड़ावत ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों को भी न्योछावर कर दिया, उन्होंने देश को आजाद करवाया आज के दिन हम सब यह संकल्प लेते हैं कि गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलेंगे व चलते हुए देश को उन्नति व प्रगति की ओर बढ़ाएंगे एवं हम गांधी को नमन करते हुए उन्हें सदा याद करते रहेंगे।
Post Views: 5,678