चित्तौड़गढ़। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने को लेकर गंगरार थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगरार थाना में उपस्थित होकर परिवादी गोपाल शर्मा ने धार्मिक भावना भड़काने को लेकर एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट के अनुसार मेवाड़ यूनिवर्सिटी में अध्ययन एक कश्मीरी युवक के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर राम मंदिर को लेकर पोस्ट की गई, पोस्ट में लिखा गया की सबर वक्त आने पर बताया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार यह पोस्ट क्षेत्र में आग की तरह फेल गई,जिसके बाद क्षेत्र में माहौल गरमा गया। साथ इस पोस्ट से क्षेत्र वासियों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई, हाल ही में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार इस भड़काऊ पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा लाइक भी किया गया था।
Post Views: 6,853