- ट्रैक्टर ट्रॉली में कर रहे थे डोडा चूरा तस्करी
चित्तौड़गढ़। शम्भूपुरा थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत कार्यवाही करते हुए एक ट्रेक्टर ट्रोली में 4 कट्टो में अवैध अफिम डोडाचुरा भर कर परिवहन करते हुए कुल 68.700 किलोग्राम अफिम डोडा चूरा व ट्रेक्टर ट्रोली जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी भदेसर राजेश कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी मोतीराम थाने के जाब्ता एएसआई कैलाश चन्द्र, हैड कांस्टेबल महावीर कुमार, राजेश कुमार, मेघराज, कांस्टेबल रामकिशन (विशेष योगदान), मुकेश, प्रकाश व गजेन्द्र सिंह के साथ घटियावाली से चित्तौड़गढ की तरफ जाने वाले रोड़ पर नहर के पास नाकाबंदी की जा रही थी।
नाकाबंदी के दौरान घटियावाली की तरफ से एक मैसी फर्ग्युसन ट्रेक्टर आता हुआ दिखाई दिया, जिसका चालक व उसका साथी पुलिस को देखकर ट्रेक्टर को दुर ही रोक कर निचे उतर कर भागने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा। उक्त ट्रेक्टर- ट्रोली की तलाशी ली गई तो उक्त ट्रेक्टर की ट्रोली में रखे हुए एक बोरा व तीन कट्टो के अंदर 68.700 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ मिला। उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा व तस्करी में प्रयुक्त ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त कर मौके से आरोपियों हरपुरा पुलिस थाना पारसोली जिला चित्तौड़गढ निवासी बालु लाल पुत्र बंशी लाल कुमावत व नाहरगढ पुलिस थाना पारसोली जिला चित्तौड़गढ निवासी माधु लाल पुत्र बरदा मीणा को गिरफ्तार कर थाना शम्भूपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
*धातु निर्मित मांझे की बिक्री और उपयोग प्रतिबंधित – Chittorgarh News*
*पार्टी फण्ड से चुनाव खर्च नहीं दिये जाने पर अभिनव लोकतंत्र पार्टी प्रत्याशी होड़ा ने किया तकाजा – Chittorgarh News*
पार्टी फण्ड से चुनाव खर्च नहीं दिये जाने पर अभिनव लोकतंत्र पार्टी प्रत्याशी होड़ा ने किया तकाजा
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews
अपने एंड्रॉयड मोबाइल के प्ले स्टोर से आज ही Chittorgarh News एप डाउनलोड कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खास खबरें
*कार चोरी का 24 घंटो में खुलासा, कार बरामद एक आरोपित गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
कार चोरी का 24 घंटो में खुलासा, कार बरामद एक आरोपित गिरफ़्तार
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews
अपने एंड्रॉयड मोबाइल के प्ले स्टोर से आज ही Chittorgarh News एप डाउनलोड कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खास खबरें।