- 1 लाख 40 हज़ार से अधिक पेंशनर्स का सत्यापन बकाया, हो सकते हैं लाभ से वंचित
चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार द्वारा वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वार्षिक सत्यापन का कार्य 1 नवंबर से 31 दिसंबर के मध्य किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक रामदयाल ने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 57 हजार 691 पात्र पेंशनर्स है जिनका इस अवधि में वार्षिक सत्यापन किया जाना है। आज दिनांक तक कुल 1 लाख 15 हजार 190 पेंशनर्स के द्वारा ही सत्यापन करवाया गया है तथा 1 लाख 42 हज़ार 501 पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन बकाया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर के अनुसार 31 दिसंबर 2023 तक वार्षिक सत्यापन नहीं करने पर पेंशनर्स मासिक पेंशन राशि से वंचित रह सकते है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा पेंशनर्स के सत्यापन हेतु 3 विकल्प उपलब्ध करवाये गये हैं इनमें से पहला है ई-मित्र पर जाकर बायोमेट्रिक द्वारा पेंशनर्स स्वयं सत्यापन करवा सकते है। दूसरे विकल्प के रूप में स्वीकृतकर्ता अधिकारी उपखंड अधिकारी / विकास अधिकारी क्ले कार्यालय में जाकर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी द्वारा सत्यापन करवाया जा सकता है। तीसरे विकल्प के रूप में पेंशनर्स अपने मोबाइल पर राजएसएसपी मोबाइल एप्प डाउनलोड कर घर बैठे वार्षिक सत्यापन कर सकते है। इस एप्प की सहायता से पेंशनर्स आवेदन की स्थिति तथा भुगतान की स्थिति की जानकारी भी घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
जिले में ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 29 हजार 745 तथा शहरी क्षेत्र के 1 लाख 27 हजार 66 पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन बकाया है। सर्वाधिक 16307 बकाया वार्षिक सत्यापन के साथ चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति से आगे है तथा निंबाहेड़ा पंचायत समिति के 14179 पेंशनर्स सत्यापन बकाया है। शहरी क्षेत्र में भी चित्तौड़गढ़ नगरीय क्षेत्र 5059 तथा निंबाहेड़ा नगरीय क्षेत्र 3177 बकाया पेंशनर्स के साथ सबसे ऊपर है। उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चित्तौड़गढ़ राम दयाल ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा जिले के सभी 11 ब्लॉक के उपखण्ड अधिकारी / विकास अधिकारी को विशेष अभियान चलाकर 31 दिसंबर से पूर्व शत प्रतिशत वार्षिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिये गये है ताकि कोई भी पात्र पेंशनर्स योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।