खटीक समाज की नि:शुल्क सामान्य-ज्ञान परीक्षा में 266 छात्र-छात्राएं लेंगे भाग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। अपना मित्र परिषद (खटीक समाज) राष्ट्रीय मुख्यालय, भीलवाड़ा के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर की खटीक समाज के छात्र-छात्राओं हेतु नि:शुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन आगामी 25 दिसंबर (क्रिसमस डे) को आयोजित होगी। जिला परीक्षा समन्वयक अनिल कुमार चंदेल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के तीन परीक्षा केंद्रो पर 266 छात्र-छात्राएं नि:शुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेकर अपनी दक्षता निखारेगें , जिले में तीन परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई है। जिसमें कपासन परीक्षा केंद्र पर 115 छात्र-छात्राएं,  चित्तौड़गढ़ परीक्षा केंद्र पर 99 छात्र-छात्राएं एवं मातृकुंडिया परीक्षा केंद्र पर 52 छात्र-छात्राएं नि:शुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेंगे।

अपना मित्र परिषद के जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजू खटीक घोसुंडा ने बताया की सभी परीक्षा केद्रों पर पांच-पांच वीक्षकों की निगरानी में ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा, समाज के छात्र-छात्राओं को दिनांक 25 दिसंबर (क्रिसमस डे) को प्रातः 11 बजे से 1 तक 120 प्रश्नों का ऑनलाइन पेपर हल करना होगा, उक्त परीक्षा जूनियर कैटिगरी एवं सीनियर केटेगरी में अलग-अलग प्रश्न पत्रों के साथ संपादित होगी। परीक्षा उपरांत समाज के अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं के मोटिवेशन हेतु एक गाइडेंस उद्बोधन कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

Leave a Comment