- जिले में अब तक कुल 668 मतदाताओं ने हम वोटिंग के माध्यम से किया मतदान
चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नवाचार के रूप में 80 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए प्रारंभ की गई होम वोटिंग की सुविधा के दूसरे दिन जिले में कुल 342 पात्र मतदाताओं के वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए। जिले में अब तक कुल 668 मतदाताओं ने हम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया है।
प्रभारी अधिकारी डाक मत पत्र प्रकोष्ठ मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार को विधानसभा क्षेत्र कपासन में 50, बेगू में 104, चित्तौड़गढ़ में 55, निंबाहेड़ा में 60 तथा विधानसभा क्षेत्र बड़ी सादड़ी में 73 पात्र मतदाताओं ने अपने वोट का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि जिले में सर्वाधिक बेंगू विधानसभा में 80 वर्ष से अधिक आयु के 75 तथा दिव्यांग श्रेणी के 29 मतदाताओं ने वोट डालें।
राजस्थान में अपनी पसंदीदा व मजबूत सरकार को चुनने के लिए व चित्तौड़गढ़ की पांचो विधानसभा में अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग पोल में भाग ले और जागरूक नागरिक बने।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी चहेती पार्टी व अपने प्रत्याशी को वोट देकर देखें एग्जिट पोल…